---विज्ञापन---

दिल्ली

कुख्यात त्यागी-गौरी गैंग का प्रमुख सदस्य गिरफ्तार, नीरज बवाना गिरोह से भी है खास कनेक्शन

Tyagi-Gauri gang member arrested: पुलिस ने आरोपी रोहित के पास से तीन जिंदा कारतूस के साथ .32 बोर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल भी बरामद की है।

Author Edited By : Shailendra Pandey Updated: Dec 9, 2023 18:45
Tyagi-Gauri gang, Neeraj Bawana gang, Delhi Police, Tilak Nagar, Crime News, Delhi news

Tyagi-Gauri gang member arrested: चार साल की लगातार तलाश के बाद, दिल्ली पुलिस ने कुख्यात त्यागी-गौरी गिरोह के एक प्रमुख सदस्य रोहित को तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से तीन जिंदा कारतूस के साथ .32 बोर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल भी बरामद की है। रोहित अपने और अपने सहयोगियों के खिलाफ दर्ज महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत एक मामले में चार साल से अधिक समय से फरार चल रहा था।

https://twitter.com/CellDelhi/status/1733391560669368465?t=qadb3yBvL1CFTmr41iK9xA&s=08

---विज्ञापन---

दर्ज हैं कई मामले

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उसे गुरुवार शाम को चौखंडी तिलक नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को हथियारों के साथ पकड़ा गया था और वह सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के तहत गिरोह की गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी रोहित पर दिल्ली में पुलिस टीमों पर हमला, लूट, रंगदारी, एक्साइज एक्ट आदि के सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- ट्रेन पैसेंजर्स ध्यान दें! हावड़ा-दिल्ली जाने वाली गाड़ियां रद्द हुईं, कुछ 8 दिन कैंसिल रहेंगी, कइयों का रूट बदला

---विज्ञापन---

पुलिस ने कहा कि रोहित सलमान त्यागी-सद्दाम गौरी गिरोह का प्रमुख सदस्य है और इस गिरोह के सदस्य नीरज बवाना गिरोह से करीबी तौर पर जुड़े हुए हैं। वहीं, पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में फरार अपराधी रोहित की गतिविधियों के बारे में स्पेशल सेल/एसआर के पास जानकारी थी और उसे ट्रैक करने के लिए टीमें तैनात की गई थीं, क्योंकि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार दिल्ली और यूपी में अपने ठिकाने बदल रहा था।

सूत्रों से मिली थी जानकारी

हालांकि, टीम के लगातार प्रयास तब सफल हुए जब इंस्पेक्टर करमवीर सिंह की टीम को दरगाह चौखंडी, तिलक नगर, दिल्ली के पास आरोपी रोहित की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली। इसके बाद, एसआई सुमित के नेतृत्व में एक टीम को तुरंत तिलक नगर भेजा गया और लगभग 03:35 बजे, रोहित काली माता मंदिर की ओर से दरगाह चौखंडी, तिलक नगर, दिल्ली की ओर जाते हुए देखा गया। इस दौरान पुलिस की टीम ने उसे रुकने और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने वहां से भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के कहने पर पैसे इकट्ठा करके गिरोह को पुनर्जीवित कर रहा था।

 

First published on: Dec 09, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें