---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के तिलक नगर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर हमला, FIR दर्ज, हमलावरों की तलाश जारी

Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर हमला हुआ है, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कुछ लोग पीट रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 14, 2025 23:52
Delhi Tilak Nagar Attack on Social Media influencer Deepak Sharma
तिलक नगर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा पर हमला।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र के मॉल रोड पर एक व्यक्ति को कुछ अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। घायल व्यक्ति की पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई है, जबकि हमला करने वालों में प्रदीप ढाका और उसके दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है। साथ ही हमलावरों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

शुरुआती जांच में ये बात आई सामने

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दीपक शर्मा और प्रदीप ढाका, दोनों ही खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताते हैं और वे मॉल रोड, तिलक नगर में एक सामान्य सभा में शामिल होने आए थे। पूछताछ के अनुसार, प्रदीप ढाका, दीपक शर्मा द्वारा उसके खिलाफ की गई कुछ सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज था।

---विज्ञापन---

12 जुलाई की है घटना

यह घटना 12 जुलाई को हुई, जब इन्फ्लुएंसर दीपक शर्मा बलियाल रोड पर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे। हमलावरों ने उन पर उस वीडियो के बाद हमला किया, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हमले के बाद इन्फ्लुएंसर को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले उन्होंने कथित तौर पर एक युवक को खुलेआम नशा करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद  10-12 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इन्फ्लुएंसर का मानना है कि यह हमला नशे के सौदागरों द्वारा किया गया है, जिन्होंने अपनी पोल खुलने के डर से ऐसा किया है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने यह भी कहा है कि वे आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग सोशल मीडिया पर दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 14, 2025 11:52 PM