---विज्ञापन---

दिल्ली

‘BJP अंग्रेजों से भी…’, शहीदी दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना; जेल से LG को क्यों लिखा था पत्र?

शहीदी दिवस के मौके पर रविवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने अपने जेल जाने के अनुभव शेयर करते हुए सरकार को घेरा। केजरीवाल ने दावा किया कि इस दौरान उन्होंने एलजी को पत्र लिखा था। पूरी बात क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 23, 2025 19:43
Arvind Kejriwal
(Photo-ANI)

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शहीदी दिवस के मौके पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर निशाना साधा। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के मन में जो भी सपने थे, उनमें से एक भी आज पूरा नहीं हो रहा है। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह ने जेल से जो पत्र लिखे थे, उनमें अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बहुत कुछ था। इसके बाद भी अंग्रेज उन्हें भगत सिंह के साथियों को भेजते थे। केजरीवाल ने कहा कि वे जब जेल में थे तो मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखा था।

यह भी पढ़ें:इजराइल-अमेरिका का अरब के 3 देशों पर हमला, होदेइदाह एयरपोर्ट को उड़ाया; जानें कहां-कहां मचाई तबाही?

---विज्ञापन---

पत्र में उनको कहा था कि मैं जेल में हूं, इसलिए आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। अपना पत्र उन्होंने जेल अधीक्षक को दिया था, लेकिन यह लेटर एलजी तक नहीं पहुंचा। इसके बाद मुझे कारण बताओ नोटिस मिला कि मेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसा लेटर लिखने की? भगत सिंह को कोई भी पत्र लिखने की आजादी थी, लेकिन मैं दो लाइन भी नहीं लिख सकता था। आप (भाजपा) अंग्रेजों से भी बदतर हैं।

बीजेपी ने तस्वीरें हटाईं

केजरीवाल के अनुसार दिल्ली के सीएम के तौर पर वे हर 15 अगस्त को झंडा फहराते थे। जेल जाने के बाद उनको चिंता हुई थी कि अब झंडा कौन फहराएगा? इसको लेकर ही मंत्री आतिशी के लिए एलजी को चिट्ठी लिखी थी। पत्र मिलने के बाद मुझसे ये भी कहा गया कि जेल में आपको जो सुविधाएं मिल रही हैं, उनको बंद कर दिया जाएगा। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 2 दिन के अंदर सबसे पहला काम बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने का किया। इससे उनको तकलीफ हुई।

शहीदों के सपने अधूरे

केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होगा, उनको पता था। 100 साल पहले ही क्रांतिकारियों ने कह दिया था कि देश में ऐसा होगा। उन्होंने देश की आजादी के लिए अत्याचार सहे और अपनी जान तक दे दी। आज उनका कोई सपना भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उल्टी दिशा में गंगा बहनी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:साहिल और मुस्कान का रिमांड लेगी पुलिस, सौरभ मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे?

क्या औरंगजेब कंट्रोवर्सी के बीच 'राणा सांगा गद्दार' बयान देकर सपा नेता ने आग में घी डालने का काम किया है?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 23, 2025 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें