आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शहीदी दिवस के मौके पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर निशाना साधा। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के मन में जो भी सपने थे, उनमें से एक भी आज पूरा नहीं हो रहा है। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह ने जेल से जो पत्र लिखे थे, उनमें अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बहुत कुछ था। इसके बाद भी अंग्रेज उन्हें भगत सिंह के साथियों को भेजते थे। केजरीवाल ने कहा कि वे जब जेल में थे तो मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखा था।
यह भी पढ़ें:इजराइल-अमेरिका का अरब के 3 देशों पर हमला, होदेइदाह एयरपोर्ट को उड़ाया; जानें कहां-कहां मचाई तबाही?
पत्र में उनको कहा था कि मैं जेल में हूं, इसलिए आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए। इसमें कुछ भी गलत नहीं था। अपना पत्र उन्होंने जेल अधीक्षक को दिया था, लेकिन यह लेटर एलजी तक नहीं पहुंचा। इसके बाद मुझे कारण बताओ नोटिस मिला कि मेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसा लेटर लिखने की? भगत सिंह को कोई भी पत्र लिखने की आजादी थी, लेकिन मैं दो लाइन भी नहीं लिख सकता था। आप (भाजपा) अंग्रेजों से भी बदतर हैं।
#WATCH | Delhi | Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal says, “Whatever dreams the freedom fighters had in their minds, not even a single dream of theirs is being fulfilled today… The letters that Bhagat Singh had written from jail had a lot against the British, yet… pic.twitter.com/njQ4xJciIh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 23, 2025
बीजेपी ने तस्वीरें हटाईं
केजरीवाल के अनुसार दिल्ली के सीएम के तौर पर वे हर 15 अगस्त को झंडा फहराते थे। जेल जाने के बाद उनको चिंता हुई थी कि अब झंडा कौन फहराएगा? इसको लेकर ही मंत्री आतिशी के लिए एलजी को चिट्ठी लिखी थी। पत्र मिलने के बाद मुझसे ये भी कहा गया कि जेल में आपको जो सुविधाएं मिल रही हैं, उनको बंद कर दिया जाएगा। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 2 दिन के अंदर सबसे पहला काम बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने का किया। इससे उनको तकलीफ हुई।
शहीदों के सपने अधूरे
केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होगा, उनको पता था। 100 साल पहले ही क्रांतिकारियों ने कह दिया था कि देश में ऐसा होगा। उन्होंने देश की आजादी के लिए अत्याचार सहे और अपनी जान तक दे दी। आज उनका कोई सपना भी पूरा नहीं हो पा रहा है। उल्टी दिशा में गंगा बहनी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:साहिल और मुस्कान का रिमांड लेगी पुलिस, सौरभ मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे?