Rahul Gandhi OBC Conference: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस का OBC सम्मेलन चल रहा है, जिसका उद्देश्य OBC समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना है। कांग्रेस के ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दलितों और आदिवासियों की समस्या समझना आसान है, लेकिन OBC वर्ग के मुद्दों और समस्याओं को समझना काफी मुश्किल है। जातीय जनगणना न कराना हमारी गलती थी, लेकिन अब हम वक्त रहते अपनी गलती को सुधार रहे हैं।
#WATCH | Delhi: At Congress’ ‘Bhagidari Nyay Sammelan’, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “I have been in politics since 2004…When I look back, I can see that I made a mistake. I didn’t protect the OBCs like I should have…It was because I could not understand your issues in… pic.twitter.com/uink9xyKFJ
— ANI (@ANI) July 25, 2025
---विज्ञापन---
OBC की रक्षा नहीं करने पर जताया अफसोस
राहुल गांधी ने कहा कि साल 2004 से राजनीति में हूं और आज जब-जब भी पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैंने कई गलतियां की हैं। सबसे बड़ी गलती OBC वर्ग को लेकर की है। मैंने OBC वर्ग के लोगों की रक्षा उस तरह नहीं की, जिस तरह करनी चाहिए थी। क्योंकि मैं OBC वर्ग की समस्याओं और मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाया था। अगर OBC वर्ग के इतिहास, संघर्ष, मुद्दों और समस्याओं के बारे में पता होता तो जातीय जनगणना करा लेता। गलती कांग्रेस पार्टी से नहीं, बल्कि मुझसे हुई है और अब मैं अपनी गलती को सुधारने जा रहा हूं।
यह भी पढ़ें:Video: Rahul Gandhi ने दिल्ली में झुग्गीवालों से की मुलाकात, सामने आई ये बात?
सम्मेलन का उद्घाटन मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया
बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के OBC सम्मेलन का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया और समापन राहुल गांधी ने किया। सम्मेलन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरियाणा से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत देशभर के OBC नेताओं ने शिरकत की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की मांग को दोहराया।
यह भी पढ़ें:‘ट्रंप ने सीजफायर करवाया, देशभक्त कहने वाले भाग गए…’ राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
सम्मेलन में OBC वर्ग के लिए की गई मांगें
बता दें कि सम्मेलन में OBC के लिए 27% राजनीतिक आरक्षण, स्वतंत्र OBC मंत्रालय और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग की गई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां RSS और BJP को सामाजिक न्याय के खिलाफ जहरीला संगठन बताया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। वहीं कांग्रेस के इस OBC सम्मेलन को बिहार में OBC वोटर्स को लामबंद करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि बिहार में OBC और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के वोटर्स निर्णायक हैं और विधानसभा चुनाव के परिणामों पर इनका असर देखा जा सकता है।