---विज्ञापन---

दिल्ली

पहलगाम हमले पर चल रही CCS की बैठक खत्म, क्या बोले पीएम मोदी?

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कार्रवाई का ऐलान हो सकता है।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 23, 2025 20:52

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर CCS की बैठक खत्म हो गई है। ईटिंग करीब ढाई घंटे चली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गये हैं और बड़े ऐलान होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक तौर पर एक्टिविटी शुरू करने का ऐलान भी कर सकता है।

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में कौन-कौन शामिल है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस उच्चस्तरीय बैठक में तीनों सेना प्रमुख मौजूद थे। इसके अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में भाग ले रहे थे।

---विज्ञापन---

क्या बोले पीएम मोदी?

बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से बैठक की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के पर 7, लोक कल्याण मार्ग पर सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की।


मृतकों की पूरी लिस्ट यहां देखें

1- सुशील नथली- इंदौर
2- सैयद आदिल हुसैन शाह- पहलगाम
3- हेमंत सुहास जोशी, तमी मुंबई
4- विनय नरवाल- करनाल, हरियाणा
5- अतुल श्रीकांत मोनी- डोंबिवली वेस्ट
6- नीरज उधवानी- उत्तराखंड
7- बितान अधिकारी- कोलकाता
8- सुदीप न्यौपाने- नेपाल
9- शुभम द्विवेदी- श्याम नगर, कानपुर सिटी, उत्तर प्रदेश
10- प्रशांत कुमार सतपथी- मालाश्वर, ओडिशा
11- मनीष रंजन (आबकारी निरीक्षक)- बिहार
12- एन. रामचंद्र- कोच्चि, केरल
13- संजय लक्ष्मण लाली- ठाणे, मुंबई
14- दिनेश अग्रवाल- चंडीगढ़
15- समीर गुहार- कोलकाता
16- दिलीप दसाली- पनवेल, मुंबई
17- जे. सच्चंद्र मोली- विशाखापट्टनम
18- मधुसूदन सोमिसेट्टी- बेंगलुरु
19- संतोष जगधा- पुणे, महाराष्ट्र
20- मंजू नाथ राव- कर्नाटक
21- कस्तूबा गवंटोये- पुणे, महाराष्ट्र
22- भरत भूषण- सुंदर नगर, बेंगलुरु
23- सुमित परमार- भावनगर, गुजरात
24- यतेश परमार- भावनगर, गुजरात
25- तगेहायलिंग (वायुसेना कर्मचारी)- अरुणाचल प्रदेश
26- शैलेशभाई एच. हिमतभाई कलाठिया – सूरत, गुजरात

First published on: Apr 23, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें