Delhi NCR Farmer Protest: किसानों ने 2 दिसंबर को दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस की ओर से एजवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं। किसानों ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर तक पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की जांच करेगी। यातायात दबाव को लेकर पुलिस को छूट दी गई है कि वह अपनी जरूरत के हिसाब से रूट डायवर्ट कर सकती है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे असुविधाओं से बचने के लिए मेट्रो का प्रयोग करें। कई स्कूलों की क्लास ऑनलाइन कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें:‘नागिन’ डांस के लिए दूल्हे के दोस्तों ने पी शराब, जश्न से पहले ही 40 बाराती गिरफ्तार; जानें मामला
अपने निजी वाहन घर से न निकालें। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर बैन लगाया गया है। सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी सभी तरह के मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगी। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें, ताकि उनको असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
🚨यातायात एडवाइजरी🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/cs0pgES6SG---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 1, 2024
ये रूट किए डायवर्ट
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14A फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से गुजारा जाएगा। संदीप पेपर मिल चौक और झुंडपुरा चौक से भी वाहन चालक गुजर सकेंगे। DND बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड रोड से गुजर सकेंगे। कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होकर निकल सकेंगे।
यह भी पढ़ें:‘देश को अब AI के साथ HI की भी जरूरत…’, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर छिड़ी बहस
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर जा सकेंगे। वहीं, सेक्टर-51 और सेक्टर-60 से मॉडल टाउन होकर भी वाहन गुजर सकेंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर जेवर टोल से खुर्जा और जहांगीरपुर के रास्ते भी आ सकेंगे। पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा के बजाय दादरी, डासना होकर जा सकेगा। आपात कालीन वाहन भी इन्ही रास्तों का प्रयोग करेंगे।