इंडिया गठबंधन के बैनर तले छात्र संगठनों ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया। कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी भी छात्रों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे। छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस प्रदर्शन में NSUI, AISA, SFI, AISF, MSF, CRJD और समाजवादी छात्रसभा समेत लेफ्ट छात्र संगठन भी शामिल हुए। छात्र संगठनों ने कहा कि सरकार की नीतियों से शिक्षा महंगी हुई है। गरीब बच्चों की पहुंच से शिक्षा दूर होती जा रही है।
यह भी पढ़ें:US की पहली अश्वेत कांग्रेस वुमन, 49 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर से हारी जिंदगी की जंग; कौन थीं मिया लव?
शिक्षा का निजीकरण और केंद्रीकरण किया जा रहा है। गरीब विरोधी नीतियों का असर मध्यम वर्ग के छात्रों की शिक्षा पर पड़ रहा है। धांधली और पेपर लीक जैसी समस्याओं के खिलाफ छात्र संगठनों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। UGC ड्राफ्ट का भी विरोध किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सारे तंत्र को अपने हाथ में लेकर खत्म कर रहा है। अगर एजुकेशन सिस्टम आरएसएस के हाथ में चला गया तो देश बर्बादी के कगार पर चला जाएगा।
आरएसएस पर लगाए आरोप
राहुल ने कहा कि आज देश में सभी विश्वविद्यालयों में आरएसएस से जुड़े लोगों को वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है। सरकार की नीतियों के कारण देश के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। सरकार बेरोजगारी को लेकर बात नहीं करना चाह रही। राहुल गांधी ने युवाओं को भरोसा दिया कि वे हमेशा युवाओं के साथ खड़े रहेंगे। कभी छात्रों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।
VIDEO | Here’s what Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) said addressing student organisations at Jantar Mantar as they staged a protest over multiple issues.
“I am happy that all student organisations have come here because it is your responsibility to tell the students… pic.twitter.com/g3fhCl1snB
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
युवाओं को लेकर नीतियां बनाए सरकार
राहुल ने कहा कि हम सब लोग साथ मिलकर बीजेपी और आरएसएस को हराएंगे। देश के हर कोने में वे युवाओं के साथ खड़े रहने को तैयार हैं। आज देश में नौकरियां खतरे में हैं, युवा बेरोजगार हैं। सरकार को बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य को लेकर नीतियां बनानी होंगी।
यह भी पढ़ें:‘महिलाओं को कब मिलेंगे 2500…’, बजट सत्र से पहले आतिशी का BJP पर हमला, रेखा गुप्ता से की ये मांग