राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम(NCRTC) ने दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस रूट की नई डीपीआर भी तैयार कर ली गई है।
बता दें कि इसके निर्माण पर करीब 35743 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। डीपीआर को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। एनसीआरटीसी की पुरानी डीपीआर के तहत दिल्ली के सराय रोहिल्ला से नमो भारत ट्रेन शुरू होनी थी, जो गुरुग्राम में कापसहेड़ा बॉर्डर से प्रवेश करनी थी।
इलेक्ट्रिक बसों को नमो भारत स्टेशन से जोड़ने की प्रक्रिया
बता दें कि इसके साथ ही NCRTC ने दिल्ली सेक्शन में नमो भारत स्टेशन पर यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा शुरू कर दी है। एनसीआरटीसी ने इसके लिए डीटीसी के साथ मिलकर दिल्ली में विभिन्न रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी बसों को नमो भारत स्टेशनों से इंटिग्रेट करने की व्यवस्था की है। नई डीपीआर के तहत ट्रेन सराय काले खां से आईएनए, मुनीरका और एरोसिटी होते हुए साइब सिटी इफको चौक, धारूहेड़ा, बावल और रेवाड़ी से होकर नीमराना जाएगी।
इन जगह बनेंगे स्टेशन
जानकारी के अनुसार बता दें कि रूट में 17 स्टेशन है। इनमें से कुछ स्टेशन को भूमिगत किया गया है। दिल्ली में आईएनए, मुनीरिका और एरो सिटी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। गुड़गांव में बनने वाले 5 स्टेशनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा, इनमें साइबर सिटी, राजीव दौला, मानेसर हीरो होंडा चौक और खेड़की दौला शामिल है। इनके अलावा सभी स्टेशनों को एलिवेटेड बनाया जाएगा। एलिवेटेड स्टेशनों का निर्मा 140 मीटर में किया जाएगा। इसके अलावा भूमिगत स्टेशनों का निर्मा 190 मीटर एरिया में किया जाएगा।
डीपीआर में संशोधन
बता दें कि एनसीआरटीसी की तरफ से कराए गए सर्वे के मुताबिक अगर 2031 तक नमो भारत ट्रेन का शुरू किया जाता है, तो शुरुआत में यात्रियों की संख्या तकरीबन 11 लाख होगी। आने वाले सालों में ये तादाद 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।