Kejriwal respond Rahul Gandhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। अब तक बीजेपी और आप के बीच ही सियासी जुबानी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस भी इसमें शामिल हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सीलमपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उनके आरोपों पर केजरीवाल ने पलटवार किया है।
केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं पर उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस को बचाने की है और मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा।
उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
---विज्ञापन---— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
बता दें कि आज राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राजधानी की मुख्यमंत्री थीं? उस वक्त उन्होंने कहा था, वे दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। आज क्या हालात है? सब जानते हैं। दिल्ली में आज इतना प्रदूषण है कि बाहर चला नहीं जा सकता है। पाॅल्यूशन बढ़ रहा है, कैंसर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘चुनाव लड़ना तय था, 6 जनवरी तक क्यों किया इंतजार?’ BJP ने अवध ओझा को लेकर क्या कहा?
मोदी-केजरीवाल को एक जैसा बताया
राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी और केजरीवाल को एक जैसा बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ठीक उसी तरह प्रचार करते हैं, जैसे पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं। वे लोगों से झूठे वादे करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं, दिल्ली की रैली में AAP-BJP पर बरसे राहुल गांधी