---विज्ञापन---

Delhi Metro में किसी को अश्लील हरकत करते देखें तो झटपट करें यह काम

Delhi Metro Shameful Act: दिल्ली मेट्रो में युवक-युवतियों द्वारा की जा रही अश्लील हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यह स्थिति तब है जब दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इस तरह की हरकतों पर सख्ती बरतने के साथ कार्रवाई की घोषणी भी की है। इसके साथ ही ऐसा करने वालों पर कार्रवाई […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 10, 2023 14:55
Share :
Delhi Metro
Delhi Metro

Delhi Metro Shameful Act: दिल्ली मेट्रो में युवक-युवतियों द्वारा की जा रही अश्लील हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यह स्थिति तब है जब दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने इस तरह की हरकतों पर सख्ती बरतने के साथ कार्रवाई की घोषणी भी की है। इसके साथ ही ऐसा करने वालों पर कार्रवाई भी कर चुका है। पिछले कुछ महीनों के दौरान मेट्रो के कोच में सरेआम युवक-युवती का गले मिलना और एक-दूसरे को ‘किस’ करने जैसे मामले सामने आए हैं। इसी तरह की हरकतें मेट्रो स्टेशन परिसर में देखी गई हैं।

एक मामले में तो एक शख्स सिर्फ बनियान और तौलिये में मेट्रो कोच में प्रवेश कर गया। उसे देखकर कुछ लोगों को हंसी आई तो कुछ ने शर्मिंदगी महसूस की। इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों एक युवक-युवती बेहद आपत्तिजनक हालत में मेट्रो ट्रेन की फर्श पर नजर आए। ये बेहद शर्मनाक हरकत कर रहे थे।

---विज्ञापन---

डांस करने के भी कई वीडियो आए सामने

वीडियो और रील बनाने के मकसद से युवक-युवतियों के डांस करने बहुत वीडियो सामने आए हैं। मेट्रो में इस तरह डांस करने के वीडियो एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में सोशल मीडिया वायरल हैं। इसके चलते कई बार महिलाओं और बच्चों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।

DMRC

DMRC

अश्लील हरकत पर लें मदद

उधर, मेट्रो कोच में अश्लील वीडियो की जानकारी देने के लिए DMRC ने 2 मोबाइल नंबर जारी किए हैं। दिल्ली मेट्रो के अनुसार, कोई भी यात्री मोबाइल नंबर 8745001709 और 9210104955 पर ट्रेन के अंदर किसी भी तरह की अश्लील और गलत हरकत करने के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। इसके साथ ही ऐसा करने वाले शख्स पर कार्रवाई भी की जाएगी।

---विज्ञापन---

अंतरिक्ष से कैसी दिखती है अपनी धरती, Chandrayaan-3 ने जारी की ताजा तस्वीर

दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर कई अश्लील वीडियो वायरल हुए थे, जो काफी आपत्तिजनक और अश्लील भी थे। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी की ओर से आम लोगों की इसकी जानकारी देने के लिए दो मोबाइल फोन नंबर जारी किए गए हैं।

डीएमआरसी की ओर से लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों से मेट्रो ट्रेनों में सभ्य तरीके से यात्रा करने की अपील की जाती रही है। यह भी कहा गया है कि अगर अन्य यात्री मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो किसी व्यक्ति को आपत्तिजनक बर्ताव करते हुए देखते हैं तो उन्हें तुरंत डीएमआरसी की हेल्पलाइन पर पर कॉल करके इसकी सूचना देनी चाहिए।

समझें डीएमआरसी की मजबूरी

लगातार शिकायतें मिलने पर डीएमआरसी ने फ्लाइंग स्क्वॉड की संख्या बढ़ा दी है और ज्यादा सघन तरीके से चेकिंग और निगरानी रख रहा है। डीएमआरसी का यह भी कहना है कि मेट्रो में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में चलती ट्रेन के अंदर हर किसी पर नजर रखना संभव नहीं है। ऐसे में यात्रियों से अपील की गई है, वे आस-पास किसी को अश्लील हरकत करते देखते हैं तो तुरंत ही मेट्रो ट्रेन के कोच में लगे इमरजेंसी बटन को दबाकर ट्रेन ऑपरेटर को भी इसकी सूचना दें।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 10, 2023 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें