Bobi Kinnar: सुल्तानपुर की बॉबी किन्नर बुधवार को सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 से जीत गई हैं। बॉबी दिल्ली नगर निगम की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य होंगी। यह पहली बार था, जब आम आदमी पार्टी ने किसी ट्रांसजेंडर को चुनाव में उतारा। बॉबी की जीत के बाद ये पहली बार होगा कि एमसीडी में कोई ट्रांसजेंडर सदस्य होगा।
बता दें कि बॉबी ने इससे पहले भी एमसीडी का चुनाव लड़ा था। 2017 में बॉबी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी थीं। बॉबी अपने सामाजिक कार्यों के लिए सुल्तानपुरी में चर्चित चेहरा हैं। बॉबी हिंदू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष हैं। MCD Election: मनोज तिवारी के वार्ड में कौन जीता? चली झाड़ू या खिला कमल, जानेंजीत के बाद क्या बोलीं बॉबी किन्नर
ट्रांसजेंडर समुदाय से आप उम्मीदवार बॉबी ने कहा कि मैं अपनी जीत उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए इतनी मेहनत की। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। अब मुझे सिर्फ अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम करना है।मुश्किलों भरी रही है राजनीति की राह
बॉबी ने बताया था कि राजनीति में आना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की ओर से गोद लिए जाने के बाद वे वेडिंग डांसर बन गईं। कुछ समय बाद उनकी राजनीति की यात्रा सामाजिक कार्यों के माध्यम से शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक, बॉबी अन्ना आंदोलन का हिस्सा थी। उस समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल बॉबी को जानते थे। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---