---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रा की बॉडी यमुना में मिली, 6 दिन से थी लापता

Delhi News: डीयू की 19 वर्षीय लापता छात्रा स्नेहा देबनाथ की लाश गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के नीचे मिली यमुना में मिली है। त्रिपुरा की रहने वाली 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ दिल्ली में रहती थी। स्नेहा की आखिरी बार बात परिवार से फोन पर 7 जुलाई की सुबह लगभग 5:56 बजे को हुई थी। पढ़ें मोहम्मद यूसुफ की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 14, 2025 19:21
Delhi University, Student Sneha Debnath, Delhi News, Delhi, Delhi Police, Delhi Police Action, दिल्ली विश्वविद्यालय, छात्रा स्नेहा देबनाथ, दिल्ली समाचार, दिल्ली, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस कार्रवाई
छात्रा स्नेहा देबनाथ की फाइल फोटो

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय लापता छात्रा स्नेहा देबनाथ की लाश गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के नीचे मिली यमुना में मिली है। पुलिस जांच में चला है कि छात्रा पिछले करीब 6 दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि आखिरकार स्नेहा की मौत कैसे हुई है। हालांकि पुलिस को स्नेहा देबनाथ के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने जिक्र किया है कि वह सिग्नेचर ब्रिज से खुदकुशी करने जा रही है वह अपनी ज़िंदगी से परेशान है।

स्नेहा का वीडियो हुआ वायरल

त्रिपुरा की रहने वाली 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ दिल्ली में रहती थी। स्नेहा की आखिरी बार बात परिवार से फोन पर 7 जुलाई की सुबह लगभग 5:56 बजे को हुई थी। इसके तुरंत कुछ घंटों बाद ही स्नेहा का मोबाइल फोन बंद आने लगा था। स्नेहा की बात उनसे फ़ोन पर तब हुई जब वह अपनी दोस्त पितुनिया के साथ दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही थी। अब यह सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि घर से निकलते हुए अपनी मां के साथ स्नेहा कैब मे बैठने के लिए घर के बाहर आई है। कैब मे बैठकर स्नेहा निकल गई लेकिन वों जिंदा फिर नहीं लौटी।

---विज्ञापन---

मोबाइल फोन के लास्ट लोकेशन निकाली

स्नेहा के परिवार वाले इस इंतज़ार में थे कि दोस्त के पास से स्नेहा लौट आएगी। जब स्नेहा वापस नहीं लौटी तो इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी 9 जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इस स्नेहा की तलाश शुरू कर दी। जब पुलिस ने स्नेहा के मोबाइल फोन के लास्ट लोकेशन निकाली तो सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली के मिल रही थी। दिल्ली पुलिस ने परिवार समेत कई और लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस कैब से इसने हाथ सिग्नेचर ब्रिज पहुंची थी।

कैब चालक का बयान किया रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक, कैब चालक का बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है। कैब चालक के मुताबिक, स्नेहा सिग्नेचर ब्रिज पार उतर गई थी उसके बाद वो कहां गई उसको नहीं मालूम है। लेकिन कमरे से मिले सुसाइड काफी हद तक पुलिस की जांच को आसान कर दिया था लेकिन इसने हाथ इलाज का मिलना बेहद ज़रूरी था। 13 जुलाई को जब पुलिस गोताखोरों के साथ स्नेहा की लाश को ढूंढ रही थी तभी पुलिस को गीता फ्लाईओवर के नीच स्नेहा की लाश मिली।

सीएम माणिक साहा ने की थी मांग

इस मामले मे त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से की त्वरित कार्रवाई की मांग भी दिल्ली पुलिस से की थी। स्नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में साफ हो पाएगा कि स्नेहा किन वज़हों से परेशान थी या इसने हक की मौत के पीछे कोई और राज छुपा हुआ है? फिलहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

First published on: Jul 14, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें