TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi Sultanpur Majra Assembly Election Result 2025: सुल्तानपुर माजरा से AAP के मुकेश कुमार अहलावत की शानदार जीत

Delhi Sultanpur Majra Assembly Election Result 2025 : दिल्ली चुनाव में सुल्तानपुर माजरा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। आइए जानें कि कौन बना सुल्तानपुर माजरा का 'सुल्तान'?

Delhi Sultanpur Majra Election Results 2025
LIVE Delhi Sultanpur Majra Chunav Results 2025 Latest News Updates : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सुल्तानपुर माजरा से AAP के मुकेश कुमार अहलावत 58767 वोटों के साथ जीत गए हैं। 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुल्तानपुर माजरा सीट से मौजूदा विधायक मुकेश अहलावत पर फिर भरोसा जताया और उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा। इससे पहले वे बीएसपी के टिकट पर 2008 और 2013 के चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें दोनों बार हार का सामना पड़ा। कांग्रेस ने 4 बार विधायक रह चुके जय किशन को इस सीट से टिकट दिया, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्म सिंह कर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कैसा रहा सुल्तानपुर माजरा का चुनावी इतिहास? साल 1993 में दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट पर पहला विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार जय किशन को जीत मिली थी। 1998 के चुनाव में भी कांग्रेस का दबदबा कायम रहा और सुशीला देवी ने बाजी मारी। 2003 के चुनाव में कांग्रेस ने सुल्तानपुर माजरा सीट पर हैट्रिक लगाई और जय किशन ने भाजपा के सतीश कुमार को मात दी। जय किशन ने 2008-2013 के चुनावों में जीत हासिल की। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को इस सीट पर पहली सफलता मिली और संदीप कुमार ने जीत हासिल की। आप ने 2020 के चुनाव में अपना उम्मीदवार बदल दिया और आप के मुकेश अहलावत विधायक बने। 2025 के चुनाव में कौन-कौन प्रत्याशी?
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम नतीजा
मुकेश अहलावत आप -
कर्म सिंह कर्मा बीजेपी -
जय किशन कांग्रेस -
2020 के चुनाव में क्या रहा सुल्तानपुर माजरा का चुनावी परिणाम?
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम वोट वोटिंग प्रतिशत
मुकेश अहलावत आप 74573 66.78
रामचंद्र चावड़िया बीजेपी 48052 23.75
जय किशन कांग्रेस 9033 8.09
 
 


Topics:

---विज्ञापन---