---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में 40 साल बाद सिखों की मांग पर बड़ा फैसला, नई वोटिंग लिस्ट बनाने पर लगी मुहर

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में इस बार नए वोटिंग लिस्ट के जरिए वोट डाले जाएंगे। पिछले करीब 40 सालों से पुरानी वोटर लिस्ट के जरिए वोट डाले जा रहे थे। दरअसल पिछले काफी समय से सिख समाज नई फोटो युक्त वोटर लिस्ट बनाने की मांग कर रहा था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 10, 2025 17:47
Delhi Sikh Voter, Delhi Sikh Gurdwara Committee, Delhi News, Delhi, Sikh Voter List, Election, दिल्ली सिख वोटर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी, दिल्ली खबर, सिख वोटर लिस्ट, चुनाव
सिख वोटरों की मांग पर लगी मुहर

दिल्ली के सिख वोटरों की मांग करीब 40 साल बाद पूरी हुई है। दरअसल दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी में वोटिंग लिस्ट को फोटो के साथ नए सिर से बनाने की मांग की जा रही है। 40 सालों से की जा रही इस मांग को गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। अब पुरानी सभी वोटिंग लिस्ट को कैंसिंल कर दिया जाएगा।

जल्द होने वाले हैं चुनाव

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के मुताबिक, वोट डालने के लिए सिंह या कौर नाम, पूरे केश, दाढ़ी कटी नहीं होनी चाहिए। इसी आधार पर वोट बनाया जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव पेंडिंग चल रहे हैं। जल्द ही कोर्ट के निर्देश के बाद गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव कराए जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में लाखों सिख वोटर हैं और वह दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट का प्रधान और मेंबर वोटिंग के हिसाब से चुनते हैं। सभी गुरुद्वारों का रखरखाव और सिखों से जुड़े मसलों को फिर गुरुद्वारा कमेटी ही मैनेज करती है।

---विज्ञापन---

वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक, नई वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पत्र के जरिए 46 वार्डों किे जोनल, ERO दफ्तरों का पता, 23 जोन के 12 ERO और 46 AERO के नाम जारी कर दिए गए हैं। सभी को जल्द से जल्द वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस बार सभी वोटर लिस्ट फोटो युक्त होंगी। इस पर विशेष तौर पर काम किया जा रहा है।

आम चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ी

दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय के मुताबिक, आम चुनावों की प्रक्रिया आगे बढ़ गई हैं। अभी तक पता चला है कि 46 वार्डों के जोनल, ईआरओ दफ्तरों में कई जगह पुराने दफ्तरों को बदला है। इन सभी को नई वोट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। वहीं 2 गुरुद्वारों माता सुंदरी और दमदमा साहिब के साथ दिल्ली कमेटी के प्रबंध वाले 3-4 अन्य स्थानीय गुरुद्वारों को भी जोनल, ई.आर.ओ. दफ्तर बनाया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2025 04:26 PM