TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Live Delhi Rithala Assembly Election Result 2025: रिठाला में BJP के कुलवंत राणा की धमाकेदार जीत

Delhi Rithala Assembly Election Result 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं ने वोट के माध्यम से ईवीएम में अपना फैसला कैद किया। अब इसके नतीजे आ गए हैं...

Delhi Rithala Election Results 2025
LIVE Delhi Rithala Chunav Results 2025 Latest News Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस सीट से BJP के कुलवंत राणा जीत गए हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में शामिल रिठाला सीट पर आप और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। आइए जानते हैं कि रिठाला का क्या है समीकरण? उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत रिठाला विधानसभा सीट आती है। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर मौजूदा विधायक मोहिंदर गोयल पर विश्वास जताया और उन्हें रिठाला सीट से चुनावी मैदान में उतारा। मोहिंदर गोयल 2015 से इसी सीट से विधायक हैं और तीसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से दो बार विधायक रहे कुलवंत राणा को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा। वे साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर रिठाला से पार्षद का चुनाव लड़े थे। जानें रिठाला में कैसा रहा चुनावी इतिहास? दिल्ली में परिसीमन के बाद साल 2008 में रिठाला सीट अस्तित्व में आई, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी मुकाबला हुआ। बीजेपी के उम्मीदवार कुलवंत राणा ने कांग्रेस के प्रत्याशी शंभू दयाल शर्मा को हराकर जीत हासिल की। फिर 2013 के चुनाव में कुलवंत सिंह फिर विधायक बने। 2015 के विधानसभा चुनाव में रिठाला सीट पर बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें आप के मोहिंदर गोयल ने लगातार दो बार के बीजेपी विधायक कुलवंत राणा को 29251 वोटों से हरा दिया। 2020 के चुनाव में भी मोहिंदर गोयल ने अपनी जीत बरकरार रखी। 2025 के चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार?
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम चुनावी परिणाम
मोहिंदर गोयल आप -
कुलवंत राणा बीजेपी -
सुशांत मिश्रा कांग्रेस -
क्या रहा 2020 के चुनाव का परिणाम?
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम वोट
मोहिंदर गोयल आप 87940
मनीष चौधरी बीजेपी 74067
प्रदीप कुमार पाण्डेय कांग्रेस 2651
 
 


Topics:

---विज्ञापन---