Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के चलते मृतक की प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर मैदान गढ़ी थाना पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और साक्ष्य बरामद किए हैं।
गढ़ी तालाब के पास जंगल में मिला था शव
दरअसल 21 मई को अनिल कुमार ने अपने भाई अरुण महतो के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल ने बताया कि अरुण 16 मई को दिल्ली आया था और 18 मई की रात करीब 11 बजे उससे आखिरी बार बात हुई थी, जिसके बाद उसका फोन लगातार बंद आ रहा था। इसके एक दिन बाद, 22 मई की सुबह, मैदान गढ़ी तालाब के पास जंगल में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक अत्यधिक सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया, जिसकी पहचान बाद में लापता अरुण कुमार के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली।पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और तकनीकी व मानवीय निगरानी के माध्यम से कई अहम सुराग मिले।
सुशील की पत्नी से थे अवैध संबंध
जांच के दौरान, अरुण के भाई अनिल कुमार ने बताया कि अरुण दिल्ली में अपने रिश्तेदार नवीन के घर रुका हुआ था। पुलिस ने नवीन और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि मृतक अरुण महतो का सुशील कुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। सुशील कुमार नवीन के मामा हैं और वे भी मैदान गढ़ी इलाके में ही रहते हैं। इस जानकारी के आधार पर, सुशील कुमार और उसकी पत्नी पर निगरानी रखी गई। तकनीकी विश्लेषण और निगरानी से उनके ठिकानों का पता चला, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे हुआ अवैध संबंध का खुलासा
पूछताछ के दौरान, आरोपी सुशील कुमार ने खुलासा किया कि 18 मई, को उसने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर अरुण कुमार के कई मिस्ड कॉल देखे। संदेह होने पर, उसने जांच की और पाया कि उसकी पत्नी का अरुण कुमार के साथ अवैध संबंध था और अरुण उसे देर रात फोन करता था। इसके बाद सुशील ने अरुण को खत्म करने का फैसला किया। उसने अपनी पत्नी पर अरुण को जंगल के पास बुलाने का दबाव डाला।
लोहे की रॉड से किया वार
जांच में पता चला है कि जब अरुण महतो अपनी पत्नी से मिलने जंगल आया, तो सुशील ने पीछे से लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। इसके बाद उसने अरुण के जेब से उसका मोबाइल फोन और चेक बुक निकाल लिया और पास ही फेंक दिया। सुशील की पत्नी ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि वे दो साल पहले बिहार में एक रिश्तेदार की शादी में मिले थे और तब से संपर्क में थे।