---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली से फोन चुराकर नेपाल में बेचा… दिल्ली पुलिस ने किया इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल तस्करी का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने तस्करी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास 32 बड़े ब्रांड के मोबाइल फोन मिले हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 16, 2025 13:39
Delhi Police International Mobile Racket

Delhi Police Crime Branch International Mobile Racket: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय रैकेट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम नदीम बताया जा रहा है, जो भारत से मोबाइल फोन चोरी करके नेपाल में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में फोन बरामद किए हैं।

नदीम के पास मिले कई फोन

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अनुसार नदीम चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें 14 एप्पल आईफोन, 6 सैमसंग एस24 और एस25 और 12 अन्य प्रीमियम ब्रांड के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिना फेरे हम तेरे! लिव इन में हुए 3 बच्चे, प्रेमी ने कर लिया ब्रेकअप और फिर…

उत्तराखंड का निवासी

आरोपी नदीम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नदीम उत्तराखंड के चंपावत जिले का रहने वाला है। वो चंपावत के कनल कॉलोनी में रहता है। पिछले 15 वर्षों से वो बनबसा में एक किराने की दुकान चला रहा था। नदीम ने 10वीं कक्षा तक की शिक्षा बनबसा में प्राप्त की है।

---विज्ञापन---

अपराध का खुलासा

पुलिस को पता चला कि नदीम ने नेपाल में अपने सहयोगी नरेंद्र भट्ट को मोबाइल फोन बेचने के लिए दिल्ली के करोल बाग बुलाया था। नदीम ने और आसपास के क्षेत्रों से मोबाइल फोन इकट्ठा किए थे। पुलिस ने नदीम के पास से 32 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें से 6 मोबाइल फोन पहले ही उनके मालिकों को वापस कर दिए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है। पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और अधिक चोरी की संपत्ति को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- UP को रफ्तार देंगी ये तीन परियोजनाएं, नोएडा, कानपुर और लखनऊ तक का सफर होगा आसान

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 16, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें