दिल्ली के पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ और आकाश झा नामक एक खूंखार अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। आकाश झा को 2024 में मायापुरी पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। नवंबर 2024 में जेल से रिहा किया गया था। हाल ही में शिकायतें मिली थीं कि वह इलाके में घूम रहा है और जबरन वसूली की कोशिश कर रहा है। हालांकि, कोई भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया।
टीम ने लगाया ठिकाने का पता
पश्चिमी जिले की ऑपरेशन टीम को इस पर काम करने का काम सौंपा गया। बता दें, टीम ने इंदिरा कैंप नंबर 5, विकासपुरी में उसके ठिकाने का पता लगाया। जब टीम ने आज (28.03.2025) लगभग 1:30 बजे परिसर पर छापा मारा, वहां उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया।
खूंखार अपराधी आकाश झा दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, नवंबर में ही जेल से निकला था #DelhiPolice @DelhiPolice @DelhiPoliceCom1 pic.twitter.com/S9YGJwuYy7
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) March 28, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे हमलावर के बाएं पैर में घुटने के ठीक नीचे गोली लगी। उसे तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। आकाश झा कई डकैती, गोलीबारी और अन्य कई मामलों में शामिल रहा है। वह गौतम बुद्ध नगर (UP) के पुलिस स्टेशन के गुंडा अधिनियम के एक मामले में भी वांटेड बताया जाता है।
🚨दिल्ली पुलिस @CrimeBranchDP की टीम ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
🚔वाहन चोरी व चोरी की गाड़ियों की ख़रीद-फरोख्त में संलिप्त 7 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
🚨डकैती, नकली नोटों की तस्करी और दंगाई व आतंकवादियों को आर्थिक मदद करने जैसे मामलों में भी संलिप्त रह चुका है… pic.twitter.com/xj8stfIBki
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 27, 2025
ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली में मनेगा हर राज्य का स्टेट डे’, विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान