---विज्ञापन---

पहले प्यार, फिर बेवफाई, दोनों ने जान गंवाई; OYO में युवक-युवती की मौत का असली सच आया सामने

Delhi Couple Suicide Secret: एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन परिवार शादी के लिए राजी नहीं होते, इसलिए दोनों ने जान दे दी। कपल सुसाइड का असली सच सामने आया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 30, 2023 14:50
Share :
Husband Death Wife Suicide Attempt
घूमने निकले पति-पत्नी के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हुआ।

Delhi Oyo Hotel Couple Suicide Secret Revealed: होटल के कमरे में महिला और पुरुष के शवों को देखकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ और मैनेजमेंट के भी हाथ-पांव फूल गए। पुलिस को शवों के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें दोनों की प्रेम कहानी का सच सामने आया, जो काफी खतरनाक है। साथ ही दोनों के सुसाइड करने की वजह भी सामने आ गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही दोनों परिवारों को उनकी मौत का असली सच भी बताया, जिसके बारे में परिवार के कुछ सदस्यों को पता था, कुछ अनजान थे।

यह भी पढ़ें: जानलेवा बनी लापरवाही! 16 महीने की बेटी को कार में भूला पिता, दम घुटने से मौत हुई

---विज्ञापन---

लड़की फर्श पर पड़ी थी, लड़का पंखे पर लटका था

पूर्वोत्तर-दिल्ली DCP जॉय टिर्की के अनुसार, सुसाइड करने वाला युवक मेरठ का रहने वाले सोहराब (28 साल) था। मृतका लोनी में बसंत कुंज गली नंबर-10 निवासी आयशा थी। दोनों के शव दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास OYO होटल की तीसरी मंजिल पर रूम नंबर 302 से बरामद हुए थे। कमरे से हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन एक नहीं हो सकते थे, इसलिए दोनों मर्जी से जान दे रहे हैं। सोहराब नायलॉन को रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ मिला, जबकि आयशा बिस्तर पर मृत हालत में मिली। उसकी गर्दन पर चोट के निशान भी मिले।

यह भी पढ़ें: इतनी भयानक मौत! हाथ-पैर चेन से बांध ताला लगाया, सिर से घुटनों तक कट्टा पहनाया, तड़पा-तड़पा कर मारा

---विज्ञापन---

युवक किसी और लड़की से शादी नहीं करना चाहता था

DCP जॉय टिर्की ने बताया कि सोहराब ने आयशा को मारकर फंदा लगाया। सोहराब ICICI बैंक में नौकरी करता था। उसकी सगाई भी हो चुकी थी। जल्दी ही शादी भी होने वाली थी। वहीं आयशा शादीशुदा थी। 2014 में आयशा की शादी लोनी निवासी जिम संचालक गुलफाम से हुई थी। उसके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन वह सोहराब के इश्क में थी, जबकि सोहराब शादी करने वाला था, लेकिन आयशा नहीं चाहती थी कि सोहराब किसी और से शादी करे। वह खुद भी किसी और से शादी नहीं करना चाहता था। क्योंकि परिवार उनकी शादी के लिए राजी नहीं होते, इसलिए दोनों ने अपनी जान दे दी। काशी गांव में दोनों के घर भी आमने-सामने हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 30, 2023 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें