Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Delhi-NCR Air quality: दिल्ली-एनसीआर में सांसों पर संकट, 400 के आसपास AQI, लोग बोले- आंखों में हो रही जलन

Delhi-NCR Air quality Update AQI around 400: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में AQI 500 के पास दर्ज किया गया था। इसी के साथ शनिवार को भी AQI बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया गया।

Delhi Air Pollution
Delhi-NCR Air quality Update AQI around 400: दिल्ली-एनसीआर की हवा दोबारा से प्रदूषित होती जा रही है। बीते दिनों दिल्ली की हवा में सुधार देखा जा रहा था। लेकिन अब दोबारा पहले की तरह यहां की आबोहवा खराब हो रही है। शुक्रवार को दिल्ली में AQI 500 के आसपास दर्ज किया गया था। ऐसे में दिल्ली सरकार की सख्ती के बावजूद कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366 AQI दर्ज किया गया है। वहीं, एनसीआर में भी AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम मेंAQI 306 दर्ज किया गया है।

प्रदूषण की वजह छाई गहरी धुंध

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार की सुबह बहुत खराब स्तर में दर्ज की गई है। दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में प्रदूषण की वजह गहरी धुंध छाई हुई। इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से जहरीली हवा से निजात मिलती नजर आ रही थी, अब दोबारा पहले की तरह हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। ऐसे में लोगों को प्रदूषण की वजह से सांसों पर संकट नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर के लोग सांस लेने में दिक्कत के साथ आंखों जलन होने की समस्या बता रहे हैं। News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ   दिल्ली-एनसीआर AQI दिल्ली-एनसीआर AQI नई दिल्ली-338 आईपी एक्सटेंशन-208 आनंद विहार- 244 जहांगीरपुरी- 436 नरेला- 193 द्वारका सेक्टर-10- 259 अशोक विहार फेस 01- 208 रोहिणी सेक्टर 10- 222 मुंडका- 316 गुरुग्राम- 306 फरीदाबाद- 317 गाजियाबाद- 328 नोएडा सेक्टर 125- 202 ग्रेटर नोएडा- 169 ये भी पढ़ें: दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो कराएं DDA में रजिस्ट्रेशन, जानें नीलामी और कीमत से लेकर सबकुछ

प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली एक शख्स ने कहा कि मैं अपनी बेटी के साथ यहां सेगवे के लिए आया था। अगर प्रदूषण कम होता तो मजा दोगुना हो जाता। प्रदूषण के कारण हमें सांस लेने में समस्या हो रही है। बच्चे खांस रहे हैं। वहीं एक स्थानीय अभिषेक नाम के शख्स ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण का असर साफ दिख रहा है। चारों और प्रदूषण से धुंध छाई हुई है। जिसके चलते सांस लेना भी मुश्किल हो रही है। ये भी पढ़ें: IMD का एमपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से यातायात ठप


Topics:

---विज्ञापन---