---विज्ञापन---

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत, कई इलाकों में AQI 400 के पार

Delhi-NCR Air Quality People not get relief from pollution soon: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों के मुकाबले प्रदूषण में कमी देखने को मिली है। हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को AQI 400 के पार दर्ज किया गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से निजात नहीं मिलेगी।

Edited By : khursheed | Updated: Apr 26, 2024 17:06
Share :
Delhi Air Quality

 Delhi-NCR Air Quality People not get relief from pollution soon: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम हुआ है। हालांकि, अभी प्रदूषण से निजात नहीं मिलेगी क्योंकि दिल्ली के कई दिल्ली इलाकों में बुधवार को AQI  400 से ज्यादा दर्ज किया गया है। हालांकि, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 कम मापा गया था। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषित हवा से निजात नहीं मिलेगी। लेकिन संभावना है कि धीरे-धीरे इन इलाकों में भी प्रदूषण से जल्द निजात मिल जाएगी। बता दें कि AQI सोमवार को दर्ज किए गए 348 से थोड़ा खराब था, और रविवार को 301 से काफी अधिक था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि पालम और सफदरजंग में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। जो 10 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर में हुई हल्की बारिश के बाद से सबसे अधिक है। हालांकि, मंगलवार को हवा उत्तर-पश्चिमी दिशा में बह रही थी, जो अपने साथ पंजाब और हरियाणा में खेतों की आग का धुआं ला रही थी, जिससे हवा की गुणवत्ता में थोड़ी गिरावट आई। मंगलवार को एनसीआर में AQI को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा, जिसमें नोएडा में 330, ग्रेटर नोएडा में 304, गुरुग्राम में 331 और गाजियाबाद में 346 रहा।

---विज्ञापन---

 

दिल्ली-एनसीआर AQI

नई दिल्ली-350
आईपी एक्सटेंशन-460
आनंद विहार- 377
जहांगीरपुरी- 428
नरेला-491
द्वारका सेक्टर-10- 305
अशोक विहार फेस 01- 398
रोहिणी सेक्टर 10- 410
मुंडका- 440
गुरुग्राम- 306
फरीदाबाद- 311
गाजियाबाद- 288
नोएडा सेक्टर 125- 333
ग्रेटर नोएडा- 280

ये भी पढ़ें: अभी जेल में ही रहेंगे Manish Sisodia, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिया झटका, अगली सुनवाई 20 दिन बाद

सुबह में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर गंभीर प्लस माना जाता है।

सीपीसीबी के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अगले छह दिनों तक बहुत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि प्रमुख सतही हवा सुबह के समय शांत रहने और उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशाओं से आने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक ही स्तर के आसपास रहने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप सुबह में हल्का कोहरा भी रह सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर, हो सकती है पानी की भारी किल्लत, खुद मंत्री ने बताया कारण

(www.paradiseweddingchapel.com)

HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 22, 2023 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें