TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Live Delhi Kirari Assembly Election Result 2025: किरारी सीट से AAP उम्मीदवार अनिल झा की जीत

Live Delhi Kirari Assembly Election Result 2025 : दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से कौन बनेगा विधायक? इसे लेकर जनता ने ईवीएम में उम्मीदवारों की किस्मत कर दी।

Delhi Kirari Election Results 2025
LIVE Delhi Kirari Chunav Results 2025 Latest News Updates : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान खत्म हो गया। किरारी सीट से AAP उम्मीदवार अनिल झा जीत गए हैं। इन्होंने यहां 105780 वोटों से जीत हासिल की है। 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार किराड़ी सीट से अनिल झा पर विश्वास जताया और उन्हें टिकट दिया। वे इसी सीट से बीजेपी की ओर से दो बार विधायक रह चुके हैं। दिल्ली चुनाव से पहले नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत के आप छोड़ने के कुछ घंटों के बाद अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने बजरंग शुक्ला को किराड़ी से चुनावी मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने राजेश गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। जानें क्या है किराड़ी का चुनावी इतिहास? दिल्ली में साल 2008 में परिसीमन हुआ था, जिसमें अस्तित्व में किराड़ी विधानसभा सीट आई। इस चुनाव में बीजेपी-एनसीपी के बीच चुनावी मुकाबला हुआ और भाजपा के अनिल झा ने जीत हासिल की। 2013 के चुनाव में बीजेपी को दोबारा जीत मिली और फिर अनिल झा विधायक बने। 2015 के चुनाव में आप को पहली जीत मिली और आम आदमी पार्टी के ऋतुराज गोविंद ने अनिल झा को हराया। 2020 के चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच टक्कर हुई और दोबारा झाड़ू का जादू चला। 2025 के चुनाव में किराड़ी से कौन-कौन प्रत्याशी?
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम नतीजा
अनिल झा आप -
बजरंग शुक्ला बीजेपी -
राजेश गुप्ता कांग्रेस -
2020 में किराड़ी सीट पर क्या रहा चुनावी नतीजा?
प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम वोट
ऋतुराज गोविंद आप 86312
अनिल झा बीजेपी 80658
मो. रियाजद्दीन खान आरजेडी 256
 
 


Topics:

---विज्ञापन---