भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में भी हाई अलर्ट है। सुरक्षा बलों ने आनन-फानन में इंडिया को खाली करा दिया। इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत अपने-अपने घर लौटने को कहा। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एएनआई ने कई सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय वायु सेना ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को मार गिराया है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट समेत कई ऐतिहासिक स्थानों पर खाली कराने की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें : राफेल के आगे क्यों नहीं टिक पाता पाकिस्तान का F-16, ताकत में कैसे आगे भारत का लड़ाकू विमान?
A Pakistani Air Force jet has been shot down in the Pathankot sector by Indian air defence, multiple sources tell ANI. More details awaited. Official government confirmation awaited. pic.twitter.com/RFcC1vkjdp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 8, 2025
रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जम्मू-कश्मीर में आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Ministry of Defence tweets, “Military stations at Jammu, Pathankot & Udhampur were targeted by Pakistani-origin drones and missiles along the International Border in J&K today. The threats were swiftly neutralised using kinetic and non-kinetic capabilities in line with… pic.twitter.com/Zhor7m67xu
— ANI (@ANI) May 8, 2025
यह भी पढ़ें : कौन है हाफिज अब्दुल रउफ? विदेश सचिव ने दुनिया को दिखाई जिसकी तस्वीर, ‘आतंक का अड्डा’ बेनकाब