---विज्ञापन---

दिल्ली

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खाली कराया गया इंडिया गेट

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन काफी बढ़ गई है। दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई हैं। इस बीच दिल्ली में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 9, 2025 00:25
india gatee
india gate

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में भी हाई अलर्ट है। सुरक्षा बलों ने आनन-फानन में इंडिया को खाली करा दिया। इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत अपने-अपने घर लौटने को कहा। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एएनआई ने कई सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय वायु सेना ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को मार गिराया है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट समेत कई ऐतिहासिक स्थानों पर खाली कराने की खबर सामने आई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : राफेल के आगे क्यों नहीं टिक पाता पाकिस्तान का F-16, ताकत में कैसे आगे भारत का लड़ाकू विमान?

रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि जम्मू-कश्मीर में आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें : कौन है हाफिज अब्दुल रउफ? विदेश सचिव ने दुनिया को दिखाई जिसकी तस्वीर, ‘आतंक का अड्डा’ बेनकाब

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Edited By

Deepak Pandey

First published on: May 08, 2025 11:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें