Delhi News: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित V3S मॉल में सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल विभाग की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, दमकल विभाग की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें, सुबह 11:40 बजे के करीब मॉल के चौथे फ्लोर पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 5 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।
कहां लगी थी आग?
आपको बता दें, आग चौथे फ्लोर पर नहीं, बल्कि तीसरे फ्लोर पर मौजूद ‘टोनिग पिज्जा शॉप’ की रसोई में लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग की सतर्कता की बदौलत मॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
राजौरी गार्डन जेप्टो ऑउटलेट बिल्डिंग में आग
वहीं, आपको बताते चलें कि दिल्ली के राजौरी गार्डन ज़ेप्टो ऑउटलेट बिल्डिंग में भयंकर आग लगी है। वहां पूरा ऑउटलेट जलकर ख़ाक हो गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
दिल्ली राजौरी गार्डन ज़ेप्टो ऑउटलेट बिल्डिंग पर लगी भयंकर आग
---विज्ञापन---पूरा ऑउटलेट जलकर ख़ाक हो गया ,किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है
मौके पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया ,आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है pic.twitter.com/saGHqwIppa
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) June 4, 2025
इसके अलावा, दिल्ली के राजपुर रोड पर झुग्गियों में भीषण आग बुझाने वाली 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसमें 60 से ज्यादा आग बुझाने वाली गाड़ियां पहुंची थीं। यह आग गुड़ मंडी ICICI बैंक के पास लगी है।
दिल्ली के राजपुर रोड पर झुग्गियों में भीषण आग मौके पर आग बुझाने वाली 12 गाड़ियां पहुंची
60 से ज्यादा आग बुझाने वाली गाड़ियां मौके पर गुड़ मंडी ICICI बैंक के पास हुआ है भीषण हादसा @AtulGargDFS pic.twitter.com/XcNpSaAJIz— Navin Nischal (@nischalnavin2) June 3, 2025
ये भी पढ़ें- ‘भाजपा की चुनावी गारंटी निकली जुमला’, मनीष सिसोदिया ने साधा BJP पर निशाना