Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थाम जाएगा। अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां भारतीय जनता पार्टी सोमवार को दिल्ली में 22 रोड शो करेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी की 9 रैलियां होंगी। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अयोध्या की मिल्कीपुर की कमान संभाल ली।
अमित शाह के रोड शो
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तीन रैलियां होंगी। उनकी पहली जनसभा जंगपुरा, दूसरी बिजवासन और तीसरी द्वारका विधानसभा क्षेत्र में होगी। वे बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah की 3 फरवरी, 2025 को दिल्ली में जनसभाएं।
---विज्ञापन---लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/nH432TpwF7— BJP (@BJP4India) February 2, 2025
यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रवेश वर्मा का बड़ा ऐलान- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलेगी बीजेपी
जेपी नड्डा की विशाल जनसभा
दिल्ली चुनाव के अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की भी विशाल जनसभा होगी। वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में स्थित मुकुंदपुर चौक पर लोगों को संबोधित करेंगे। दिल्ली में सोमवार को बीजेपी की कुल 22 रैलियां होनी हैं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री @JPNadda 3 फरवरी, 2025 को दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
लाइव देखें :
📺https://t.co/OaPd6HQTAv
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/YON5ISNsvq— BJP (@BJP4India) February 2, 2025
अरविंद केजरीवाल के रोड शो
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सीएम आतिशी के समर्थन में कालकाजी में जनसभा करेंगे। इससे पहले वे छत्तरपुर में रैली करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी के आज होने वाले कार्यक्रम🙌
फिर लायेंगे केजरीवाल 🧹💯 pic.twitter.com/pZ2FGZHZl1
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
सीएम मान की रैलियां
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में 4 जनसभाएं करेंगे। उनकी रैलियां आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती और वजीरपुर में होंगी।
पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी के आज होने वाले कार्यक्रम🙏
फिर लायेंगे केजरीवाल 🧹💯 pic.twitter.com/UpnLG7rtSZ
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
संजय सिंह का कार्यक्रम
अगर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह की रैलियों की बात करें तो वे तीन जनसभाएं करेंगे। उनका पहला रोड शो रिठाला होगा और दूसरी-तीसरी जनसभाएं क्रमश: बवाना और किराड़ी में होंगी।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी के आज होने वाले कार्यक्रम 💯
फिर लायेंगे केजरीवाल 🧹💯 pic.twitter.com/z6stcsoUxu
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2025
यह भी पढ़ें : ‘वोटिंग से पहले ही बिखर रहे हैं झाड़ू के तिनके’, दिल्ली में पीएम मोदी का AAP पर हमला
मिल्कीपुर में बढ़ीं सियासी सरगर्मियां
अयोध्या के मिल्कीपुर में भी सियासत तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसी क्रम में जहां यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव जनसभा करेंगे।