Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Delhi Blast: मुंबई एक्सप्रेसवे पर i20 कार में नजर आया डॉ. उमर, पुलिस खंगाल रही नए सुराग

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में पुलिस की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में पुलिस को मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP पर भी i20 कार में हमले का आरोपी डॉ. उमर की मौजूदगी के सुराग मिले हैं. पढ़िए विमल कौशिक की रिपोर्ट...

Photo Credit- News24GFX

Delhi Blast: दिल्ली धमाके की जांच कर रही जांच टीमें अब अपनी जांच को हर एंगल से कर रही हैं. जिस गाड़ी में धमाका हुआ, वह कहां-कहां गई और कैसे दिल्ली तक पहुंची इसके लिए CCTV खंगाले जा रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, i20 गाड़ी के साथ डॉक्टर उमर को मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP पर भी देखा गया है. अब जांच एजेंसियां गाड़ी की मूवमेंट को खंगाल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर उमर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में i20 गाड़ी के साथ नजर आया था, लेकिन जब जांच एजेंसियां उसकी गाड़ी की मूवमेंट की टाइम लाइन चैक करने में लगी हैं.

मुंबई एक्सप्रेस वे पर नजर आई कार

दिल्ली में धमाका जिस कार में हुआ, उसे कई जगह पर ट्रैस किया गया है. जांच एजेंसियों को मुंबई एक्सप्रेसवे और KMP में कुछ सीसीटीवी फुटेज में i20 गाड़ी दिखाई दी है. गाड़ी फुटेज में KMP में भी दिखाई दी है, जिसके बाद वो दिल्ली की तरफ आती दिख रही है. गाड़ी की टाइम लाइन पर फुटेज चेक करने के बाद अलग-अलग लोकेशनों से उमर की गाड़ी के फुटेज सामने आ रहे हैं. अब एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसकी गाड़ी के साथ कोई दूसरा वाहन भी था?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast के मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, फॉरेंसिक जांच से सामने आएगी सच्चाई

---विज्ञापन---

कार डीलरों पर भी एक्शन

धमाके की जांच कर रही जांच टीमों ने अब अपनी जांच की दिशा उन खरीद-फरोख्त करने वाली गाड़ियों के डीलरों की तरफ भी मोड़ी है. एजेंसियों को शक है कि पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के मॉड्यूल को इसी मकसद के लिए तैयार किया गया हो सकता है. अब कई टीमें पुरानी गाड़ी खरीदने-बेचने वालों के संपर्क में हैं. एक बड़ा डेटा इकट्ठा किया जा रहा है.

इसके लिए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कई डीलरों से संपर्क साधा है. खासकर ऐसे खरीदारों पर नजर रखी जा रही है, जो जम्मू-कश्मीर से हैं. पुलिस को परवेज के पास से भी एक पुरानी गाड़ी की जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ें: Delhi Car Blast: JeM के एक पोस्टर से कैसे फ्लॉप हुई देश को दहलाने की साजिश, दिल्ली ब्लास्ट साजिश या गलती? जानिए A To Z स्टोरी


Topics:

---विज्ञापन---