---विज्ञापन---

बस में कुक की पीट-पीटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड; ड्राइवर और दो साथियों ने की हैवानियत… ये थी वजह

Delhi Crime News: दिल्ली में एक कुक की हत्या का मामला सामने आया है। बस में कुक को ड्राइवर और उसके दो साथियों ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है। इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 9, 2025 22:27
Share :
Delhi crime news

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक कुक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। बस ड्राइवर और उसके दो साथियों ने कुक के साथ हैवानियत की। उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने रविवार को बताया कि मनोज उर्फ बाबू (30) की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में RTV बस का ड्राइवर और उसके दो सहयोगी शामिल हैं।

आरोपियों ने मनोज को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं। मनोज नरेला का रहने वाला था, जो शादियों में खाना बनाने का काम करता था। एक फरवरी की रात को वह और उसका साथी दिनेश सुल्तानपुर डबास में एक शादी में काम करने के बाद घर लौट रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:अमेरिका जा रहे पंजाब के युवक की डंकी रूट पर मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई; 36 लाख में की थी डील

पुलिस के मुताबिक काम खत्म करने के बाद दोनों ने कुछ बचा हुआ खाना पैक किया और बस में सवार हो गए थे। सफर के दौरान मनोज से कुछ खाना गलती से सीट पर गिर गया था। इससे ड्राइवर और सहयोगी नाराज हो गए। उन लोगों की दिनेश और मनोज से कहासुनी हुई थी। इसके बाद दिनेश बवाना चौक पर उतर गया था। बाद में तीनों ने मनोज को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया। उसकी शर्ट से सीट साफ करवाई और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी थी।

---विज्ञापन---

2 फरवरी को आई थी पुलिस को कॉल

बस ड्राइवर आशू और उसके साथी बेरहमी से मनोज को पीटते रहे। 2 फरवरी को पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक आदमी के बेसुध मिलने की जानकारी दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शख्स मृत मिला। पुलिस ने अज्ञात मानकर मामले की जांच शुरू की थी। मृतक की बॉडी पर भी निशान नहीं मिले थे। बाद में उसकी पहचान हो गई, जब उसके भाई जितेंद्र ने पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मनोज के साथ हैवानियत की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को चौंकाने वाली बातें पता लगी हैं। पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली 24 साल का है, जो कराला गांव का रहने वाला है। अहीश और तीसरे व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 09, 2025 10:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें