दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। आप विधायकों ने दिल्ली के कानून एवं न्याय मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कुलदीप कुमार, संजीव झा, मुकेश अहलावत, सुरेंद्र कुमार, जरनैल सिंह, आले मोहम्मद और अनिल झा को निलंबित कर दिया।
इसके बाद ये विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे, जहां उनके समर्थन में पूर्व सीएम आतिशी भी शामिल हुईं। आतिशी की अगुवाई में विधानसभा परिसर में पोस्टर और बैनर के साथ नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। 2020 दंगों के मामले में जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, वे सभी जेल में हैं।
आतिशी ने कहा, “पुलिस को चाहिए कि वह तुरंत कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करे। वे अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं कर रही हैं? क्या वे एक दंगाई को बचा रही हैं? क्या दंगों में भाजपा का हाथ था? सबने देखा है कि वे दंगा भड़का रहे थे।”
#WATCH | दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी, अन्य AAP विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/qTpOwVnjJP
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025