---विज्ञापन---

दिल्ली

‘हर वर्ग के लिए…’, खीर समारोह से शुरू होगा विधानसभा सत्र, रेखा गुप्ता ने बताया- कैसा होगा दिल्ली का बजट?

दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र से पहले जनता से सुझाव मांगे गए थे। इसके लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया गया था। काफी लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 22, 2025 18:26
CM Rekha Gupta

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार बजट में हमने सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने का उद्देश्य रखा है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी ये वादे किए गए थे, जिनको पूरा करने के दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक बजट को लेकर जनता से भी सुझाव मांगे गए थे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक ईमेल आईडी और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया था। बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा, हमें ईमेल के जरिए 3303 और व्हाट्सऐप नंबर के जरिए 6982 सुझाव मिले हैं।

लोगों से जुड़ीं योजनाओं पर फोकस

रेखा गुप्ता के अनुसार ये सभी सुझाव विकसित दिल्ली के बजट का मसौदा तैयार करने में बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। सभी वर्गों के साथ दिल्ली की सरकार संवाद कर चुकी है, जिसके बाद लोगों के सुझाव और अपेक्षाओं के बारे में पता लगा है। दिल्ली की सरकार का बजट जनता के लिए होगा, जिसमें लोगों से जुड़ीं योजनाओं को पेश किया जाएगा। कोई भी वर्ग लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं से अछूता नहीं रहे, सरकार का यही प्रयास है।

---विज्ञापन---

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता को भागीदारी के लिए धन्यवाद देती है। यह बजट सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, ऐसी उनको उम्मीदें हैं। बजट का मसौदा तैयार करते समय हमने दिल्ली की जनता से मिले सुझावों को प्राथमिकता दी है और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाए, इस बात का ध्यान रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों को पूरा करने के लिए हर पहलू को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस बजट सत्र की शुरुआत सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली विधानसभा परिसर में खीर समारोह के साथ होगी।

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में भाजपा नेता ने अपने ही घर में खेला खूनी खेल, पत्नी और 3 बच्चों को मारी गोलियां; जानें वजह

यह भी पढ़ें:MCD में 14 विधायकों के चयन से कितने बदले समीकरण, मेयर चुनाव में BJP-AAP में किसे फायदा-किसे नुकसान?

कौन जीतेगा IPL 2025 में आज का मैच?

View Results

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 22, 2025 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें