TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Ambedkar Nagar Kailash Assembly Election Result 2025: आंबेडकर नगर सीट पर AAP की हैट्रिक, अजय दत्त जीते

Delhi Ambedkar Nagar Chunav Results 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। आंबेडकर नगर सीट पर आप, कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला दिखा। यहां से आप ने तीसरी बार जीत दर्ज की है।

Delhi Ambedkar Nagar Chunav Results 2025 Latest News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। इस बार आंबेडकर नगर से आप के प्रत्याशी अजय दत्त ने 4245 वोटों से जीत दर्ज की है। आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। आंबेडकर नगर (रिजर्व) सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां से अपने मौजूदा विधायक अजय दत्त पर ही दांव लगाया था। इस बार उनका मुकाबला अपने पिछले प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के खुशीराम चुनर से हुआ। आंबेडकर नगर से आप हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गई है।

2020 में आप जीती

यह सीट दक्षिण दिल्ली लोकसभा इलाके का हिस्सा है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की थी। बीजेपी उम्मीदवार खुशीराम चुनर को 28 हजार वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था। कांग्रेस ने यदुराज चौधरी पर दांव खेला था, जो तीसरे नंबर पर रहे थे। अजय दत्त को 62871 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के खाते में 34544 वोट आए थे। इस सीट पर कुल 157223 वोटर्स हैं, पिछले बार यहां 101003 वोटर्स (64 फीसदी) ने वोटिंग की थी। इस सीट की पहचान चौधरी प्रेम सिंह के नाम से भी है, क्योंकि 1993 में उन्होंने पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद वे 1998, 2003 और 2008 में भी यहां से जीतकर विधायक बने। 2013 में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई। आप के अशोक कुमार चौहान यहां से विधायक बने थे। इसके बाद प्रेम सिंह की जीत का सिलसिला टूटा था।
 

2025 के उम्मीदवार

प्रत्याशी  पार्टी  नतीजा
डॉ. अजय दत्त आप जीत
जय प्रकाश कांग्रेस हार
खुशीराम चुनर बीजेपी हार

2020 चुनाव का परिणाम

प्रत्याशी  पार्टी  वोट  वोटिंग प्रतिशत
अजय दत्त AAP 62871 62.55
खुशीराम चुनर BJP 34544 34.37
यदुराज चौधरी Congress 2138 2.13
 


Topics:

---विज्ञापन---