---विज्ञापन---

Delhi Pollution: फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें कितने दिन रहेगी ये स्थिति

Delhi Pollution : दिल्ली एनसीआर में जैसे जैसे सर्दी में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। आसमान में कोहरा के साथ प्रदूषण की भी परतें जमी हुई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 1, 2023 07:42
Share :

: देश की राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा एक बार फिर से बिगड़ गई है। दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है और एक्यूआई फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्लीवासियों को आंशिक राहत के बाद फिर से जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) का स्तर 500 के पास पहुंच गया है।

दिल्ली एनसीआर में जैसे जैसे सर्दी में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। आसमान में कोहरा के साथ प्रदूषण की भी परतें जमी हुई हैं। लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्लीवासियों को अगले 6 दिनों तक प्रदूषण से कोई भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दिसंबर महीने की शुरुआत में मौसम का यही हाल रहने वाला है।

यह भी पढ़ें :Delhi Pollution पर सख्त हुई सरकार, BS-III की चेकिंग के लिए बना दीं 368 टीमें

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
News24 Whatsapp Channel

दिल्ली में हवा की गति पड़ी सुस्त

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर से हवा की स्पीड सुस्त पड़ गई है। यहां एक्यूआई ‘गंभीर’ की दहलीज को पार गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का कहना है कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 412, अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में AQI 411 और द्वारका सेक्टर 8 में AQI 402 पहुंच गया है।

जानें पिछले महीने क्या थी स्थिति

नवंबर महीने के अंत में पश्चिमी विक्षोभ का दिल्ली एनसीआर पर असर था, इसलिए यहां बारिश हुई थी। बारिश की वजह से मौसम साफ हो गया था. नवंबर में प्रदूषण के स्तर में दो बार सुधार देखने को मिला था, लेकिन एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले 6 दिनों तक वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी।

First published on: Dec 01, 2023 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें