---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में नए 6 लेन फ्लाईओवर से होंगे 6 बड़े फायदे, ट्रामा सेंटर और DRDO के बीच बनेगा

नोर्थ दिल्ली में जाम से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीडब्ल्यूडी ने मेटकॉफ हाउस टी-जंक्शन पर सिविल लाइंस के पास 6 लेन वाले फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी दी है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 12, 2025 13:41
6 lane flyover in delhi
6 lane flyover in delhi

दिल्ली के सबसे बिजी रोड रिंग रोड के मेटकॉफ हाउस टी-जंक्शन पर दैनिक जाम से वाहन चालकों को जल्द ही निजात मिलने वाली है। यहां ट्रामा सेंटर और डीआरडीओ के बीच रोजाना सुबह-शाम पोक आवर में भयंकर जाम लगता है। शुक्रवार को दिल्ली में बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने मेहकार पर ट्रैफिक दिक्कतों या ट्रामा सेंटर और डीआरडीओ के बीच लेन फ्लाईओवर के निर्माण की परियोजना को मंजूरी दी है। इसका निर्माण 183 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

यह प्रोजेक्ट लंबे समय से हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने और आउटर रिंग रोड कॉरिडोर पर यातायात को आसान बनाने के लिए शुरू की गई है। यह फ्लाईओवर सिविल लाइंस और आसपास के इलाकों के निवासियों के लिए आवागमन को आसान बनाएगा। साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों की ओर जाने वाले इंटर स्टेट ट्रैफिक को भी सुचारु बनाएगा। परियोजना पूरा होने पर यह हजारों दैनिक यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी और सड़क सुरक्षा तथा वाहनों की रफ्तार में सुधार कर प्रदूषण को भी कम करने में मददगार होगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा ने इस परियोजना के महत्व पर बताया कि यह फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजधानी में एक आधुनिक, कुशल और यात्री अनुकूल सड़क नेटवर्क के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्तरीय बुनियादी ढांचे’ और ‘जन-जीवन को सरल बनाने’ के विजन के अनुरूप यह परियोजना उत्तर दिल्ली के सबसे व्यस्त जंक्शनों में से एक को डिकंजेस्ट करेगी। हमारा उद्देश्य यात्रा का समय कम करना, प्रमुख सड़कों पर दबाव घटाना और पूरी दिल्ली में यातायात की गतिशीलता को बेहतर बनाना है।

---विज्ञापन---

परियोजना पूरी होने के बाद सफर होगा सुगम

  • मेटकॉफ हाउस टी-जंक्शन पर ट्रैफिक का बहाव सुचारू होगा।
  • ट्रैफिक सिग्नल पर प्रतीक्षा समय में कमी।
  • लंबी ट्रैफिक लाइनें खत्म।
  • पैदल यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा में सुधार।
  • आईटीओ और आसपास के कॉरिडोर की कनेक्टिविटी में वृद्धि।
  • ट्रामा सेंटर जैसी मेडिकल सुविधाओं तक आपातकालीन पहुंच आसान।
  • हिमाचल, पंजाब, हरियाणा की ओर अंतरराज्यीय संपर्क बेहतर होगा।

बैठक में सहमति बनी

पीडब्ल्यूडी मंत्री वर्मा ने कहा कि आउटर रिंग रोड पर सलीमगढ़ किले से सिग्नेचर बिज तक लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है। इस कारण स्थानीय लोगों, मार्केट एसोसिएशनों और अन्य हितधारकों द्वारा सलीमगढ़ किले से सिग्नेचर बिज तक लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या को बार-बार उठाया जा रहा था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। 25 मार्च को मुख्य सचिव धीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में इस समस्या के समाधान के लिए ट्रामा सेंटर और डीआरडीओ के बीच 6 लेन के फ्लाईओवर बनाने की परियोजना को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें- महिलाओं को EV टू व्हीलर खरीदने पर 36000 की छूट, दिल्ली की नई पॉलिसी में नियम

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 12, 2025 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें