---विज्ञापन---

Chhath Special Train: छठ पर बिहार जाने वालों के लिए काम की खबर, नहीं मिल रही टिकट तो पकड़ें ये ट्रेन

Chhath Special Train: रेलवे के डीआरएम विकास चौबे ने जानकारी दी कि 15 नवंबर से दिल्ली से बिहार के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 14, 2023 11:20
Share :
Chhath Special Train: छठ पर बिहार जाने वालों के लिए काम की खबर, नहीं मिल रही टिकट तो पकड़ें ये ट्रेन

Chhath Special Train: छठ पूजा के त्योहार पर देशभर से बाहरी मात्रा में बिहार के लोग अपने घर पहुंचते हैं। हालांकि, इस दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों को टिकट प्राप्त करने और भीड़ जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी बीते दिन 11 नवंबर को सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। छठ पूजा के दौरान हर साल इस तरह के घटनाएं सामने आती हैं। इसी बीच बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। छठ पूजा पर बिहार जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए नई दिल्ली से बिहार के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आप इस ट्रेन का टिकट हासिल करके बिना किसी दिक्कत के बिहार पहुंच सकते हैं।

नई दिल्ली से भागलपुर के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे के डीआरएम विकास चौबे ने जानकारी दी कि 15 नवंबर से नई दिल्ली से बिहार के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 02259 15 नवंबर व 18 नवंबर को अतिरिक्त स्लीपर कोच और ट्रेन संख्या 03235 और साहिबगंज दानापुर एक्सप्रेस में 19 नवंबर को एक 3 टियर और एसी चेयर को जोड़कर चलाई जाएगी। इन ट्रेनों का छठ पूजा पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए संचालन किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Police Letter Post: सिपाहियों को अब नहीं पहुंचाना होगा पत्र, डाक के माध्यम से होंगे काम, सालाना 5 करोड़ की होगी बचत

दिल्ली से सहरसा जाने के लिए जाएं इस ट्रेन से

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04016/04015 नई दिल्ली-सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का संचालन 15, 18 और 21 नवंबर को होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर सहरसा तक जाएगी। इसके साथ ही वापसी में यात्रियों को अगर इस ट्रेन से सफर करना है तो यह ट्रेन 16, 19 और 22 नवंबर को सहरसा से संचालित होगी वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से सुपरफास्ट ट्रेन 22, 24, 26, 28, 30 नवंबर और 2 दिसंबर को पटना जाएगी। यह ट्रेन सुबह आठ बजे से प्लेटफॉर्म से रवाना होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं मुख्यमंत्री’, BJP नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के बारे में ऐसा क्यों कहा?

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 14, 2023 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें