BMW Speeding In Posh Delhi Area, दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर मंहगी गाड़ी की तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ताजा मामला साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-सेकेंड इलाके से सामने आया है। यहां रविवार रात को एक तेज रफ्तार BMW कार ने सड़क किनारे खड़ी एक मारूती सियाज कार को पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि टक्कर के वक्त सियाज कार में कोई नहीं था, लेकिन दोनों गाड़ियों के बीच की ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सियाज कार के पास सड़क पर चल रहे राहगीर इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है।
हादसे में 4 लोग घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले हादसे में घायल हुए लोगों को एम्स (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर (50), मनोहर (62) और नितिन कोल्हापुरी के तौर में हुई है। घायलों ने बताया कि वो रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहल रहे थे, तभि BMW कार ने सड़क किनारे खड़ी सियाज कार को पीछे से टक्कर मार दी।
Speeding BMW Rams Parked Car In Posh Delhi Locality, 4 Critically Injured – NDTV https://t.co/UGSIUcXG7t
— BMW Plaza (@BMWPlaza) November 20, 2023
---विज्ञापन---
पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि उन्हें पीसीआर कॉल से इस हादसे की सूचना मिली थी। इस हादसे के सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डीसीपी ने बताया कि BMW के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि BMW कार को एक महिला ड्राइव कर रही थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बेअसर रहा प्रतिबंध, 30 दिन में 12 हजार किलो पटाखे जब्त, 480 टीमें भी नहीं कर पाईं कुछ
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ था हादसा
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक कार भीषण सड़क हादसे की शिकार हुई थी। यह हादसा नेशनल हाईवे-58 पर हुआ है। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में जान गवांने वाले 6 लोग दोस्त थे, जो दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे।