BJP on Awadh Ojha vote transfer: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी और आप जमकर एक-दूसरे पर हमलावर है। आज पूरे दिन अवध ओझा के नाम ट्रांसफर को लेकर सियासत होती रही। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 7 जनवरी को ओझा ने वोट ट्रांसफर करने के लिए फाॅर्म 8 दाखिल किया था। इसके बावजूद उनका वोट ट्रांसफर नहीं हुआ। शाम होते-होते केजरीवाल ने कहा भारत के चुनाव आयोग ने ग्रेटर नोएडा की मतदाता सूची से आप नेता अवध ओझा का नाम दिल्ली ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी। अब वे नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा निश्चित हार की हताशा से ग्रस्त अरविंद केजरीवाल अब चुनाव आयोग एवं चुनाव व्यवस्था को बदनाम करने में लग गये हैं। अरविंद केजरीवाल से मेरा एक सीधा सवाल है की अवध ओझा ने 2 दिसम्बर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली, उसी दिन से उनका चुनाव लड़ना तय था तो वह वोट ट्रांसफर के लिए प्रक्रिया के अंतिम दिन 6 जनवरी तक क्यों सोते रहे। नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बुरी तरह हार रहे हैं, जंगपुरा में मनीष सिसोदिया तो कालका जी में मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना मजबूत भाजपा उम्मीदवार आने से चुनाव रिंग के बाहर जा चुके हैं।
निश्चित हार की हताशा से ग्रस्त आराजक अरविंद केजरीवाल अब चुनाव आयोग एवं चुनाव व्यवस्था को बदनाम करने में लग गये हैं।
अरविंद केजरीवाल से मेरा एक सीधा सवाल है की अवध ओझा ने 2 दिसम्बर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली, उसी दिन से उनका चुनाव लड़ना तय था तो वह वोट ट्रांसफर के लिए…
---विज्ञापन---— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 13, 2025
ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग के सामने केजरीवाल ने उठाए ये 3 मुद्दे, मिला आश्वासन
इससे पहले केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश करने का आरोप बीजेपी पर लगाया था। उन्होंने कहा 7 जनवरी 2025 को अवध ओझा ने ग्रेटर नोएडा से अपना वोट दिल्ली ट्रांसफर कराने के लिए फाॅर्म 8 भर दिया था। इस बीच चुनाव आयोग के सीईओ ने दूसरी बार आदेश जारी कर बताया कि 6 जनवरी 2025 तक ही वोट ट्रांसफर कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly Elections 2025: आप के बागी ने बढ़ाई टेंशन, इस सीट पर 4 में से सिर्फ 1 बार जीती है BJP