---विज्ञापन---

Delhi Elections : बागियों पर भरोसा, पूर्व सीएम के बेटे और 5 महिलाओं को टिकट, जानें दूसरी लिस्ट में BJP ने क्या खेला दांव?

BJP Candidate List For Delhi Assembly Elections 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में आधी आबादी को साधने की कोशिश की। साथ ही पार्टी ने पूर्व सीएम के बेटे और पार्षदों को टिकट दिया। दूसरे दल के बागियों को भी मौका मिला।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 12, 2025 08:54
Share :
PM Modi, Amit Shah, JP Nadda BJP
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी।

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार देर रात 29 उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी की। पार्टी ने इस लिस्ट में बागियों पर भरोसा जताया और आधी आबादी को तवज्जो दी। साथ ही भाजपा ने पूर्व सीएम के बेटे और 8 पार्षदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। आइए जानते हैं कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में क्या दांव खेला?

पूर्व सीएम के बेटे को मिला मौका

---विज्ञापन---

भाजपा ने अबतक दो लिस्ट के जरिए 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी ने दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को टिकट दिया है। हरीश खुराना मोदी नगर से ताल ठोंकेगे, जहां से आप ने शिवचरण गोयल और कांग्रेस ने राजेंद्र नामधारी को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। यह पंजाबी-सिख बहुल इलाका है।

यह भी पढ़ें : Delhi: करावल नगर से कपिल मिश्रा लड़ेंगे चुनाव, देखें BJP की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट

---विज्ञापन---

आधी आबादी पर जताया विश्वास

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया। पार्टी ने मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल और तिलक नगर से श्वेता सैनी को टिकट दिया है, जबकि नीलम पहलवान नजफगढ़ और प्रियंका गौतम कोंडली सीट से चुनाव लड़ेंगी। पिछले महीने ही प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी।

पार्षदों को भी चुनावी मैदान में उतारा

बीजेपी की सेकंड लिस्ट में 8 पार्षदों को टिकट मिला, जिसमें कमल बागड़ी, मनोज कुमार जिंदल, नीलम पहलवान, उर्मिला कैलाश गंगवाल, गजेंद्र दराल, उमंग बजाज, प्रियंका गौतम और अनिल गौड़ शामिल हैं। वार्ड नंबर 80 से पार्षद कमल बागड़ी को बल्लीमारान सीट से उम्मीदवार बनाया गया, जबकि वार्ड 94 से पार्षद उर्मिला कैलाश गंगवाल को मादीपुर से, वार्ड 35 से पार्षद गजेंद्र सिंह दराल को मुंडका से चुनावी मैदान में उतारा गया। वार्ड 70 से बीजेपी पार्षद मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार सीट से ताल ठोकेंगे। पार्टी ने वार्ड 128 से पार्षद नीलम पहलवान पर विश्वास जताया और उन्हें नजफगढ़ से प्रत्याशी बनाया। राजेंद्र नगर से वार्ड 139 से पार्षद उमंग बजाज को, सीलमपुर से वार्ड 228 से बीजेपी पार्षद अनिल गौड़ को मौका मिला। पार्षद प्रियंका गौतम कोंडली सीट से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने हरि नगर सीट से पूर्व मेयर श्याम शर्मा को प्रत्याशी बनाया।

यह भी पढ़ें : Delhi Elections: वो 12 सीटें, जिन पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर बीजेपी में फंसा पेंच

दूसरे दल से आए बागी भी लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे दल के बागियों पर भरोसा जताया और मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया। मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाया गया, जबकि लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा को टिकट मिला, क्योंकि दोनों नेता पूर्वांचली समाज से आते हैं। बीजेपी ने कांग्रेस से आए नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से मौका दिया, जबकि आप से आईं प्रियंका गौतम को कोंडली से टिकट मिला।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 12, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें