TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

केजरीवाल के आदेश को पढ़ते समय रो पड़ीं आतिशी, जानें जेल से क्या आया पहला ऑर्डर?

Arvind Kejriwal Order Atishi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी से पहला आदेश जारी किया है। इस आदेश को जल मंत्री आतिशी ने पढ़ा। आतिशी आदेश को पढ़ते समय भावुक हो गई।

Arvind Kejriwal, CM Atishi
Arvind Kejriwal Order Atishi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से पहला आदेश जारी किया है। उन्होंने यह आदेश जल विभाग को दिए हैं। वहीं, जल मंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल का आदेश पढ़ते समय भावुक हो गई हैं। केजरीवाल को 21 मार्च की रात गिरफ्तार किया गया था।

'मेरी आंखों से आंसू निकल पड़े'

आतिशी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल के आदेश का कागज उनके डायरेक्शन के साथ मेरे पास आया तो मेरी आंखों से आंसू निकल पड़े। उन्हें ई़डी ने हिरासत में ले लिया है। यह पता नहीं है कि वे कब बाहर आएंगे। उसके बावजूद वे दिल्ली की जनता और उनकी समस्याओं के बारे में सोच रहे हैं।

आतिशी ने बीजेपी पर हमला

जल मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है, उन्हें जेल में डाल सकती है, लेकिन जो उनका दिल्ली वालों से प्यार है, जो दिल्ली वालों के प्रति जिम्मेदारी का भाव है, उसे कैद नहीं कर सकती। यह भी पढ़ें: केजरीवाल और कविता से एक साथ पूछताछ करेगी ED, खुलेंगे दिल्ली शराब घोटाले के राज?

'पानी और सीवर की समस्या को लेकर चिंतित हूं'

आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के आदेश को पढ़ा। इस आदेश में केजरीवाल ने कहा है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्याएं हो रही हैं। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। चूंकि मैं जेल में हूं। इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

'जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल का लें सहयोग'

केजरीवाल ने कहा कि गर्मियां आ रही हैं। जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए, ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। जनता की समस्याओं को तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वे भी आपकी जरूर मदद करेंगे। यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल कैसे आएंगे बाहर? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में CM भगवंत मान ने बताया पूरा प्लान


Topics:

---विज्ञापन---