Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘सभी कुर्सियां खाली, फर्श पर लेटे हैं पैसेंजर्स’, युवक की पोस्ट पर दिल्ली एयरपोर्ट ने दिया ये जवाब

Delhi Airport Vacant Chair: दिल्ली एयरपोर्ट पर बोर्डिंग गेट के पास लगी वेटिंग चेयर के पास सोने की सुविधा नहीं होने से पैसेंजर जमीन पर ही लेट गए। इसके बाद वहां बैठे एक पैसेंजर ने तस्वीरें शेयर की, जिस पर एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने जवाब दिया।

Delhi Airport News
Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को बोर्डिंग गेट के पास फर्श पर बैठना पड़ रहा है। जबकि आसपास कई कुर्सियां खाली पड़ी थीं। इस दौरान विष्णु थावरा नामक यात्री ने एक्स पर खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीरें पोस्ट कर बताया कि बोर्डिंग गेट 42सी के पास यात्री फर्श पर बैठे और लेटे हुए हैं। क्योंकि वे रात की उड़ान का इंतजार कर रहे हैं। तस्वीरों में नजर आ रहा था कि कुछ लोग खाली कुर्सियों का इस्तेमाल करने की बजाय फर्श पर सोना पसंद कर रहे थे। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के वेटिंग हाॅल में आम यात्रियों के लिए सोने की कोई व्यवस्था नहीं है। देर रात की उड़ान के लिए आने वाले यात्री सोने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण फर्श पर ही लेट जाते हैं। ऐसे में एक पैसेंजर ने इस अव्यवस्था को अपने फोन में कैद किया और इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। ये भी पढ़ेंः Delhi Tripple Murder: पूर्व आर्मी अफसर का बेटा क्यों बना कातिल? जांच में 5 बड़े खुलासे विष्णु थावरा नामक पैसेंजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए एयरपोर्ट ने कहा प्रिय विष्णु आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया अपनी उड़ान का विवरण और संपर्क नंबर मैसेज के जरिए हमें भेजे ताकि हम इस समस्या का समाधान कर सकें। ये भी पढ़ेंः मंत्री बनने के लिए लाॅबिंग में जुटे शिवसेना विधायक, CM की कुर्सी जाने के बाद मुश्किल में फंसे शिंदे, जानें कैसे?


Topics:

---विज्ञापन---