---विज्ञापन---

आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी से की मांग-‘पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री देश के सामने करें सार्वजनिक’ 

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को भाजपा द्वारा “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाने पर पटलवार किया और भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को देश के सामने सार्वजनिक करने की मांग की। 140 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 1, 2023 19:33
Share :
AAP, BJP, Sanjay Singh, PM Modi, Narendra Modi
sanjay singh

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को भाजपा द्वारा “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाने पर पटलवार किया और भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को देश के सामने सार्वजनिक करने की मांग की।

140 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है

आप नेता ने आगे कहा कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है तो क्या उनको प्रधानमंत्री की पढ़ाई के बारे में जानने का अधिकार नहीं है? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की डिग्री पर जो प्रश्न उठाए हैं, उसका जवाब देने की जगह भाजपा कह रही है कि अरविंद केजरीवाल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। ऐसे में भाजपा को प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाकर इस मुद्दे को खत्म कर देना चाहिए, लेकिन यहां उल्टा हो रहा है।

देश के लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है

साप नेता ने कहा कि पीएम की डिग्री मांगने पर अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना हो गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नाले की गैस से चाय बनाने, बारिश में रडार से बच जाने, विदेश में ए प्लस बी इंटू ब्रैकेट स्क्वायर जैसे बयान देने लगें तो देश हंसी का पात्र बन जाता है। इसलिए देश के लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर प्रधानमंत्री कम पढ़े लिखे होंगे तो क्या उनके हाथों में देश की अर्थव्यवस्था, किसान, सेना और नौजवानों का भविष्य सुरक्षित है?

अरविंद केजरीवाल ने बिल्कुल ठीक कहा

आप नेता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिल्कुल ठीक कहा कि आदमी अपनी परिस्थितियों के कारण अनपढ़ हो सकता है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री के पद पर बैठा व्यक्ति अगर युद्ध के समय सेना को सलाह दें कि बादलों के कारण रडार हवाई जहाज को नहीं पकड़ पाएगा, हमला कर दो, तो यह बहुत ही खतरनाक बात है। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

नोटबंदी जैसे खतरनाक फैसले लेकर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट

अगर देश का प्रधानमंत्री देश के लोगों को यह सलाह दें कि नाली के गैस से चाय बना लो, तो उनके इस मूर्खतापूर्ण बयान के कारण न जाने कितने लोग हंसी के पात्र बन जाएंगे। अगर देश के प्रधानमंत्री नोटबंदी जैसे खतरनाक फैसले लेकर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने लगे, जीएसटी के कानून के लाकर देश के व्यापार को बर्बाद करने लगे, किसानों के लिए तीनों काला कानून लाकर कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने पर आमादा हो जाए, तो ऐसे में उनकी डिग्री जाना जरूरी है। देश के प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय मंच पर कनाडा में ए स्क्वायर प्लस बी स्क्वायर प्लस होल स्क्वायर फिर सी स्क्वायर… ना जाने क्या-क्या बोलते रहते हैं। वह कहते हैं कि सिकंदर जब बिहार में आया था तो बिहारियों ने उसे मारकर भगाया था। मगर सिकंदर कभी बिहार गया ही नहीं।

First published on: Apr 01, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें