Vice President Jagdeep Dhankhar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 3 दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका शानदार स्वागत किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी ने ऐसी सर्जरी की कि किसी को भी दर्द नहीं हुआ और उन्होंने 3 नए राज्यों का निर्माण कर दिया।
आज छत्तीसगढ़ सुशासन और नई औद्योगिक नीति से उन्नति का नया अध्याय लिख रहा है। प्रशासनिक पारदर्शिता और कुशल नीति निर्माण से प्रदेश के हर वर्ग की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी।
---विज्ञापन---– माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी@VPIndia pic.twitter.com/Ghn5OYrGGh
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 6, 2024
---विज्ञापन---
विकसित भारत का निर्माण
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी राज्यों की हिस्सेदारी बहुत जरूरी है। इसमें छत्तीसगढ़ का योगदान भी बहुत बड़ा होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ देश के लिए विकास की एक मिसाल बन रहा है। इस दौरान उन्होंने राज्य अलंकरण से सम्मानित सभी विभूतियों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ के 36 सम्मान, जिन्हें देखकर उन्हें ऊर्जा मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: मध्य प्रदेश में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड; छत्तीसगढ़ में सर्दी की एंट्री हुई या नहीं
राज्य सरकार की कार्रवाई
उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई की तरीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ने का काम किया है। साय सरकार की सकारात्मक नीतियों की वजह से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए कई मौके मिल रहे हैं। भारत की विकास यात्रा ने दुनिया को हैरान कर देगी। आज दुनिया भारत की टेक्नोलॉजी प्रोग्रेस को देखकर दांतों तले उंगली दबा रही है। इसमें कोई शक नहीं कि देश की प्रगति में छत्तीसगढ़ का बड़ा योगदान रहेगा।