---विज्ञापन---

Tomato Price: राज्य में बढ़े सब्जियों के दाम, टमाटर के बाद अदरक और हरी मिर्च भी हुआ महंगा

Tomato Price: टमाटर के दाम देश भर में सातवें आसमान पर है। छत्तीसगढ़ में भी टमाटर लाल हुआ पड़ा है। इस बीच अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। अदरक और हरी मिर्च के भाव ने भी लोगों को चौंकाया है। अंबिकापुर के सब्जी मंडी कंपनी बाजार में अदरक दो सौ रूपए प्रति किलो […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 5, 2023 15:05
Share :
Tomato Price

Tomato Price: टमाटर के दाम देश भर में सातवें आसमान पर है। छत्तीसगढ़ में भी टमाटर लाल हुआ पड़ा है। इस बीच अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। अदरक और हरी मिर्च के भाव ने भी लोगों को चौंकाया है। अंबिकापुर के सब्जी मंडी कंपनी बाजार में अदरक दो सौ रूपए प्रति किलो की दर से थोक में बिका और फुटकर में 250, 260 रूपए प्रतिकिलो दर रहा। वहीं, हरी मिर्च की कीमत भी सातवें आसमान पर है। यह भी 110 रूपए थोक और 180 से 200 रूपए की फुटकर कीमत के साथ बिका।

अन्य सब्जियों में भिंडी, परवल, बरबट्टी, डोड़का, करेला, फूलगोभी, बैगन सहित अन्य सब्जियों का फुटकर भाव भी 65 से 70 रूपए प्रति किलो है। ओड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार क्षेत्र में बैंगलोर में टमाटर की कीमत थोक में 130 से 140 रूपए हैं। मंगलवार को बैंगलोर से पहुंचे टमाटर का थोक भाव 105 रूपए प्रति किलो और खुदरा 130-140 रूपए रहा।

---विज्ञापन---

बारिश के कारण टमाटर की फसलें खराब होने से डिमांड और सप्लाई में बड़ा गैप आ गया है।। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से कीमत लगातार बढ़ रहा है। सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि होने का लोगों के घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को सब्जियों की मात्रा में कटौती करनी पड़ रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 05, 2023 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें