---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

तीन दिवसीय 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर से

न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की गतका टीमें तीन दिनों तक गतका-सोटी और फरी-सोटी में गहन व्यक्तिगत और टीम प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में भाग लेंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Amit Kasana Updated: Oct 6, 2025 09:55

विश्व गतका फेडरेशन और एशियन गतका फेडरेशन से संबद्ध देश की सबसे पुरानी पंजीकृत गतका संस्था, नेशनल गतका एसोसिएशन आफ़ इंडिया (एन.जी.ए.आई.) द्वारा 10 से 12 अक्टूबर, 2025 तक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर स्थित गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13वीं राष्ट्रीय गतका (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की गतका टीमें तीन दिनों तक गतका-सोटी और फरी-सोटी में गहन व्यक्तिगत और टीम प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में भाग लेंगी। इस आयोजन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एन.जी.ए.आई. के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार विजेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि इस तरह की वार्षिक प्रतियोगिताओं का उद्देश्य पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका को संरक्षित करना, प्रचारित करना और एक पेशेवर खेल बनाना है, साथ ही उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, “ये चैंपियनशिप विश्व गतका फेडरेशन द्वारा गतका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल बनाने के लिए तैयार किए गए दीर्घकालिक ‘विज़न डॉक्यूमेंट-2030’ का हिस्सा हैं। हमारा उद्देश्य बेहतर तकनीकी मानकों को लागू करना, मिश्रित प्रतियोगिताओं के माध्यम से लैंगिक समानता सुनिश्चित करना और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित टूर्नामेंट प्रबंधन प्रणालियों को अपनाकर इसे ओलंपिक स्तर के लिए तैयार करना है।”

एन.जी.ए.आई. के कार्यकारी अध्यक्ष सुखचैन सिंह कलसानी, महासचिव हरजिंदर कुमार और वलजीत सिंह सैनी ने आगे कहा, “हम युवाओं को अपने विरासती खेल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक सुरक्षित और प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह चैंपियनशिप गतका की बढ़ती लोकप्रियता और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे बढ़ावा देने के एन.जी.ए.आई. के प्रयासों का प्रमाण है।”

---विज्ञापन---

गतका प्रमोटर ग्रेवाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह 10 अक्टूबर को होगा जबकि 12 अक्टूबर को समापन समारोह के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एन.जी.ए.आई. ने खेल प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता को इस ऐतिहासिक आयोजन पर मार्शल आर्ट गतका के योद्धाओं के कड़े मुकाबले देखने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए खुला निमंत्रण दिया है।

First published on: Oct 06, 2025 09:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.