---विज्ञापन---

Surajpur Forest Fire: चांदनी-बिहारपुर के जंगलों में लगी भीषण आग, चोरों ओर दिखा धुंआ ही धुंआ

Surajpur Forest Fire: सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के जंगलों में भीषण आग लगी है। जंगल से आग के लपटें और धुएं का गुब्बार उठ रहा है। ये आग तेजी से जंगल में फैल रही है। वन विभाग के लोग इसे बुझाने में लगे हैं। लेकिन अभी तक इसपर काबू नहीं पाया जा सका है। आगे […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 15, 2023 18:37
Share :
Surajpur Forest Fire

Surajpur Forest Fire: सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर के जंगलों में भीषण आग लगी है। जंगल से आग के लपटें और धुएं का गुब्बार उठ रहा है। ये आग तेजी से जंगल में फैल रही है। वन विभाग के लोग इसे बुझाने में लगे हैं। लेकिन अभी तक इसपर काबू नहीं पाया जा सका है। आगे के चलते जंगल के पेड़ पौधों के साथ जंगली जीवन-जन्तु भी आग की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही जंगल में लगी भीषण आग का धुंआ गांव की ओर फैल रहा है, जिससे श्वांस संबंधी बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है।

वन क्षेत्र के कई इलकों आग की चपेट में हैं। अवन्तिकापुर, कोल्हुआ, महुली, कछवारी, चोंगा, खैरा, करौटी पेंडारी, पासल, नवडिहा, कछिया, जुडवनीया मोहरसोप, बसनरा, खोहिर, बैजनपाठ, लुल, तेलाईपाठ, भून्डा, रसौकी, रामगढ़, उमझर, पालकेवरा, छतरंग, बाक, के जंगल आग की चपेट में हैं।

---विज्ञापन---

दूसरी ओर जंगल में लगी आग की रुख अब इन गांव की ओर फैल गई है। जंगल में चारों ओर आग की लपटें और धुएं के गुबार नजर आने लगे हैं। दर्जन भर से अधिक जंगलों में आग अब धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल रही हैं। चारों ओर धुंए के गुबार नजर आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह आग फैलती रही और इसे नहीं बुझाया गया तो जल्द ही इसकी लपटें बस्ती तक पहुंच जाएंगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 15, 2023 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें