---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा को मिलेगा सेवा विस्तार! इन दो कारणों से बने CM के पसंदीदा अधिकारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा को राज्य सरकार की ओर सेवा विस्तार मिल सकता है। बताया गया है कि डीजीपी जुनेजा 30 जून को रिटायर होने वाले है, लेकिन संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि विधानसभा चुनाव तक जुनेजा ही डीजीपी पद पर रह सकते हैं। बता दें कि इस साल के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 12, 2023 17:31
Share :
Chhattisgarh News, Chhattisgarh DGP, DGP Ashok Juneja, Chhattisgarh Police

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा को राज्य सरकार की ओर सेवा विस्तार मिल सकता है। बताया गया है कि डीजीपी जुनेजा 30 जून को रिटायर होने वाले है, लेकिन संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि विधानसभा चुनाव तक जुनेजा ही डीजीपी पद पर रह सकते हैं।

बता दें कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है। साथ में ये भी माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा है, इसलिए उन्हें सेवा विस्तार का इनाम दिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

तो फिर कौन होगा अगला डीजीपी

जानकारी के मुताबिक वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस हैं। 9 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह विभाग की समीक्षा के दौरान पुलिस के काम पर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद 11 नवंबर 2021 को पदोन्नति के बाद उन्हें डीजीपी बनाया गया था। अब अशोक जुनेजा 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि जुनेजा के बाद प्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा? इस बात पर पुलिस मुख्यालय से लेकर ब्यूरोक्रेसी में चर्चाएं जोरों पर हैं। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के कुछ सीनियर आईपीएस के नामों पर मंथन हो रहा है। हालांकि अभी सिर्फ कयास ही हैं।

---विज्ञापन---

सीएम बघेल के विश्वासपात्र अधिकारियों में है जुनेजा

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डीजीपी अशोक जुनेजा खुद को ब्यूरोक्रेसी की उठापटक से दूर ही रखते हैं। जुनेजा ने पुलिस मुख्यालय में होने वाली खींचतान को भी बेहतर तरीके से संभाला है।

बताया जाता है कि इनके कार्यकाल के दौरान नक्सली हमलों में भी कमी आई है। माना जाता है कि जुनेजा का एक सामान्य अधिकारी के तौर पर काम करना ही उनकी खूबी है। इन्हीं कारणों से वो सीएम बघेल के विश्वासपात्र अधिकारियों में से एक हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 12, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें