---विज्ञापन---

रायपुर पुलिस का स्कैम अलर्ट, बिल भुगतान करने से पहले सोर्स की जांच करें

रायपुर: रायपुर पुलिस ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। रायपुर पुलिस द्वारा जारी किया गया ये स्कैम अलर्ट बिजली कनेक्शन और बिल भुगतान से जुड़ा है। इसमें ठग द्वारा एक एसएमएस भेजा जा रहा है। इसे देखकर लगेगा कि बिजली विभाग का मैसेज है। जिसमें एक लिंक दिया रहता है, जिस पर क्लिक करते ही […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 24, 2023 13:32
Share :
Raipur Police

रायपुर: रायपुर पुलिस ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। रायपुर पुलिस द्वारा जारी किया गया ये स्कैम अलर्ट बिजली कनेक्शन और बिल भुगतान से जुड़ा है। इसमें ठग द्वारा एक एसएमएस भेजा जा रहा है। इसे देखकर लगेगा कि बिजली विभाग का मैसेज है। जिसमें एक लिंक दिया रहता है, जिस पर क्लिक करते ही ठग बैंक अकाउंट हैक करके रकम उड़ा रहे हैं। अलग-अलग तरीकों से ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। और ऐसे नए-नए हथकंडे ठग देशभर में आजमा रहे हैं। प्रदेश के लोग इससे बचें इसके लिए रायपुर की पुलिस ने पहले ही सभी आगाह किया है।

हाल के दिनों में देशभर में ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आएं हैं। जिसमें ठग लोगों को बड़े ही आसानी से फंसा ले रहे हैं। इसी पर एक्शन लेते हुए, रायपुर पुलिस ने राज्य के लोगों को ऑनलाइन स्कैमरों से बचाने के लिए स्कैम अलर्ट जारी कर दिया है। रायपुर पुलिस के मुताबिक इलेक्ट्रिकसिटी बिल घोटाले करने वाले जालसाज बड़ी ही चालाकी से बिजली बिल उपभोक्ता के फोन नंबर या फिर व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजते हैं। जिस मैसेज में लिखा होता है कि ग्राहक आज से आपकी बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा। क्योंकि आपने पिछले महीने का बिल भुगतान नहीं किया है। कृपया करके तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें। जिस पर ग्राहक कॉल बैक कर देते हैं। जिसके बाद जालसाज बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर उपभोक्ता से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लेता है। जिसके बाद बिजली बिल उपभोक्ता के खाते का सारा पैसा गायब करके लापता हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं

रायपुर पुलिस ने बताया है कि कभी भी अपने पासवर्ड में अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह की तारीखों का इस्तेमाल ना करें। हैकर्स आसानी से इन जानकारी को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही आपको पासवर्ड में अपने बच्चों या पालतू जानवरों के नाम भी नहीं डालने चाहिए। एक स्ट्रांग और कभी ना तोड़े जा सकने वाले पासवर्ड के लिए ये जरूरी है, कि आप इसमें ऐसी कोई तारिख या नाम ना ऐड करें जो कि आसानी हैकर्स द्वारा पता किया जा सके।

सरकारी नौकरी के नाम पर भी स्कैम

इन दिनों छत्तीसगढ़ में कई तरह की सरकारी भर्तियां चल रही हैं। इन भर्तीयों लेकर रायपुर पुलिस ने एक अपील की है। इस अपील में पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ शासन के किसी भी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देता है, या पैसो की मांग करता है। तो रायपुर पुलिस के मोबाइल नंबर – 9479191099 पर कॉल करके या फिर व्हाट्सएप करके सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। और इन स्कैमरों पर रायपुर पुलिस जल्द से जल्द कर्रवाई भी करेगी।

---विज्ञापन---

बिल स्कैम से बचने का तरीका

1) व्हाट्सएप और फोन एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले बिजली भुगतान के मैसेज को ध्यान से पढ़ें। अगर आप मैसेज को ध्यान से देखेंगे तो उसमें कई सारी व्याकरण और स्पेलिंग मिस्टेक दिखाई देंगी। जो उसके जालसाजी वाले मैसेज होने का एक और सबूत है।

2) जालसाज सबसे पहले आपके अंदर दहशत पैदा करते हैं कि आपके घर की बिजली कट जाएगी। स्कैमर आपको तुरंत बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहते हैं। जिससे आप पैनिक होकर जल्द से जल्द पेमेंट करने के प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें। इस तरह से जालसाज ऑनलाइन स्कैम को अंजाम देते हैं।

3)आपको किसी भी तरह के बिल भुगतान के आए मैसेज को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उसके बाद जिस नंबर से यह मैसेज आया है उसकी पहचान करें। अगर वह नंबर स्कैमर का होगा तो वह मैसेज पर्सनल नंबर से आया होगा। जबकि असली बिल भुगतान का मैसेज अधिकारिक नंबर से आता है।

4) किसी भी रैंडम आने वाले मैसेज पर विश्वास न करें। साथ ही उस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल बैक न करें। बिजली बिल का भुगतान करने से पहले आप यह जांच लीजिए किस सोर्स को पेमेंट करने जा रहे हैं। आसान भाषा में कहें तो बिल भुगतान पर्सनल एकाउंट में हो रहा है या सरकारी में इसकी जांच अवश्य करें।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 24, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें