---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना गिरफ्तार, तोमर बंधुओं के खिलाफ 38 मामले दर्ज 

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी भावना तोमर से तोमर बंधुओं को लेकर जरूरी पूछताछ कर रही है। पढ़ें रायपुर से शिवम मिश्रा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 15, 2025 16:35
Raipur News
हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी गिरफ्तार (News24)

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर से फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं (वीरेन्द्र और रोहित तोमर) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की तलाश करते हुए रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस भावना तोमर से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के जरिए पुलिस भावना से तोमर बंधुओं से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने भावना तोमर को रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी भी पुलिस तोमर बंधुओं की तलाश कर रही है।

तोमर बंधुओं के खिलाफ 38 मामले दर्ज 

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में कुल 38 अपराध मामले दर्ज हैं। इसमें से 30 केस तो पुराने हैं और बाकी के 8 मामले पिछले महीने ही दर्ज किए गए हैं। दरअसल, तोमर बंधुओं के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिलते ही राज्य के अलग-अलग जिले से पीड़ित पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। प्रदेश के लोग अब लोग सामने आकर तोमर बंधुओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: NHAI बढ़ रहा है हाईवे यूजर एक्सपीरियंस, टोल-फ्री नंबर समेत जारी किया मोबाइल एप

कौन हैं फरार तोमर बंधुओं

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर भाइयों वीरेन्द्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर लोगों को जान से मारने की धमकी देने, ब्लैकमेल करने और कर्जे पर अधिक ब्याज वसूलने जैसे गंभीर मामले में केस दर्ज किए हैं। फिलहाल, ये तोमर बंधु फरार हैं। वहीं, पुलिस ने एक बार फिर से कोर्ट में आवेदन लगाया है कि कोर्ट दोनों फरार आरोपियों को 18 अगस्त तक अदालत में उपस्थित होने के आदेश दे। इसके पहले दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था।

First published on: Jul 15, 2025 03:58 PM