---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

‘हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे’, बिलासपुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस को भी घेरा

नागपुर दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। उन्होंने कांग्रेस को भी घेरा।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 30, 2025 17:47
pm-modi
बिलासपुर में क्या बोले पीएम मोदी?

नागपुर दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये 9 दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन… ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है। धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है। इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपये मिले हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने फिर कैंसिल की 6 ट्रेनें; देखें लिस्ट

कांग्रेस पर क्या बोले पीएम मोदी?

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। इस ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है।

---विज्ञापन---

हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है। छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है।

पहली बार पीएम जनमन योजना बनाई गई : PM

उन्होंने आगे कहा कि हम आदिवासी समाज के विकास के लिए भी विशेष अभियान चला रहे हैं। हमने आपके लिए धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान शुरू किया है। आदिवासियों में भी अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियां होती हैं। पहली बार हमारी सरकार ने ऐसे अति पिछड़े आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में विधायकों के लिए Good News, वेतन-भत्ते और पेंशन में होगा इजाफा

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 30, 2025 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें