भिलाई: बहुचर्चित महादेव ऐप के मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। डायरेक्टोरेट के मुताबिक 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में पता चला है कि इस कांड के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकार ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शादी पर 200 करोड़ रुपए के लगभग खर्च किया था। उस शादी में सौरभ के परिवार वाले नागपुर से प्राइवेट जेट्स में सवार होकर गए थे।
सबसे पहले तो यह बता देना बेहद जरूरी है कि महादेव ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे लाइव गेम्स पर ऑनलाइन सट्टेबाजी होती है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह केस छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में दर्ज की गई एफआईआर के बाद उपजा है। छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव इस ऑनलाइन सट्टा कारोबार के मेन प्रोमोटर माने जाते हैं। इस मामले में इसी साल इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने जांच शुरू की और अगस्त में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘जांच करनी होगी कि क्या दोषियों की सजा माफी को कोई तरजीह दी गई’, बिलकिस बानो केस में SC की टिप्पणी
इस मामले की जांच में रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता समेत देश की 39 जगह छापे मारकर केंद्रीय जांच एजेंसी अभी तक की गई 417 करोड़ रुपए की नकदी और दूसरी संपत्ति जब्त कर चुकी है। चंद्राकर और उप्पल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
ईडी के अधिकारियों के अनुसार सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में बैठकर गैंबलिंग ऐप ‘महादेव’ के इस पूरे खेल को चला रहे थे। यूएई में काला कारोबार खड़ा कर लेने के बाद अवैध रूप से आए पैसों की अचानक नुमाइश शुरू कर दी। नए यूजर्स को जोड़ने के लिए ऐप और वेबसाइट के प्रचार पर भारत में भी बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया गया।
यह भी पढ़ें: वकील ने सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए भेज दिया अपना ‘जूनियर’, हो गई घनघोर बेइज्जती, जानिए रोचक पूरा किस्सा
पता यह भी चला है कि फरवरी 2023 में सौरभ ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के RAK में शादी की थी। महादेव ऐप के मालिक ने शादी समारोह पर 200 करोड़ रुपए नकदी खर्च की। नागपुर से परिवार को ले जाने के लिए निजी विमान किराए पर लिए और इतना ही नहीं साज-सज्जा से लेकर डांसर तक मुंबई से गए थे। इस सब पर आए 200 करोड़ का भुगतान हवाला के जरिए नकद किया गया।