छत्तीसगढ़ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। शक्ती जिले में एक प्राइवेट पावर प्लांट में लिफ्ट गिर गई। हादसे में 4 की मौत हो गई। वहीं 6 घायल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उच्चपिंडा गांव के दभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हादसा हुआ है।
उतर रहे थे 10 कर्मचारी
शक्ती जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जब 10 कर्मचारी अपनी शिफ्ट खत्म करके नीचे उतर रहे थे, तभी लिफ्ट अचानक गिर गई। हादसे के बाद घायलों को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 4 की मौत हो गई। बताया कि 6 अन्य का इलाज चल रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है…