---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

शादी के जश्न में डूबा था परिवार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़के की उठ गई अर्थी

Chhattisgarh News Hindi: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गईं। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी कि अचानक एक खबर से परिवार में मातम पसर गया। मामला गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना का है, जिसमें युवक की मौत हो […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 17, 2022 20:04

Chhattisgarh News Hindi: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजड़ गईं। घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी कि अचानक एक खबर से परिवार में मातम पसर गया। मामला गुरुवार को हुई एक सड़क दुर्घटना का है, जिसमें युवक की मौत हो गई।

यह भीषण सड़क हादसा जिले के करतला मार्ग पर हुआ जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुरेंद्र यादव नाम के युवक की मौत हो गई। कथित तौर पर मृतक बड़े भाई की मौत के बाद अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार आर्थिक चुनौतियां और अन्य समस्याओं से घिर गया है।

---विज्ञापन---

बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत

मिली जानकारी के मुताबिक नोन्दरहा गांव के पास हुई दुर्घटना में एक वाहन ने सुरेंद्र यादव को चपेट में ले लिया। सुरेंद्र काम के बाद अपने घर लौट रहा था, इसी बीच ये दुर्घटना हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी। औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के मामा राजेश यादव ने बताया कि 3 साल पहले बड़े भाई 27 वर्षीय नितेन्द्र यादव की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसके बाद से लेकर सुरेंद्र ही घर की जरुरतें पूरी कर रहा था।

घर में बजने वाली शहनाई

राजेश ने बताया कि सुरेंद्र की रायगढ़ जिले में शादी तय हो गई थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। अगले महीने शादी थी, उससे पहले ये हादसा हो गया। परिवार में अब छोटी भाई-बहन और लकवाग्रस्त मां बची हैं. जबकि पिता का साया बचपन से ही उठ चुका है।

---विज्ञापन---

मृतक सुरेंद्र किसी निजी कोल कंपनी में काम करता था। वो अपने किसी काम से कहीं गया हुआ था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम किया गया है।

First published on: Nov 17, 2022 07:58 PM

संबंधित खबरें